सलमान खान (Salman Khan) के एक बार फिर से एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) शर्मा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. फिल्म ‘अंतिम’ (Antim) में एक दूसरे के जानी दुश्मन बनने के बाद अब खबर है कि सलमान-आयुष, फरहाद सामजी की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में भाई-भाई की भूमिका में देखे जाएंगे. हालांकि अभी इस बारें में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बी टाउन में ऐसी चर्चा है कि फिल्म में सलमान के तीन भाईयों में एक भाई आयुष शर्मा बनेंगे और एक जहीर इकबाल.
बता दें कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और सलमान खान फिल्म में लीड रोल प्ले करने के अलावा इस फिल्म के निर्माता भी हैं. भाईजान ये फिल्म इसी साल 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.
आयुष के अलावा जहीर इकबाल भी बनेंगे भाई
“टाइम्स ऑफ इंडिया” में छपी खबर के अनुसार, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ आयुष शर्मा के अलावा ‘नोटबुक’ (Notebook) के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) भी हैं. बता दें कि जहीर का सलमान खान ने लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि जहीर फिल्म में तीसरे भाई की भूमिका निभाएंगे.
पहले इस सितारों को किया गया था अप्रोचरिपोर्ट के मुताबिक, जब साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म का निर्माण कर रहे थे, तो उन्होंने भाइयों की भूमिकाओं के लिए अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स पर विचार किया, लेकिन उनका नाम किसी वजह से फाइनल नहीं हो पाया. कहा तो ये भी जाता है कि इस फिल्म में सलमान खान के लिए एक हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर कूदने की एक बड़ा प्लान भी किया गया था, लेकिन वो प्लान भी अब ठंडे बस्ते में है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस शॉट के लिए फिल्म को वो सेट को हटा दिया गया है और पनवेल में एक नया सेट बनाया जा रहा है जो सलमान के फार्महाउस के करीब है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Salman khan