होम /न्यूज /मनोरंजन /आयुष शर्मा ने किया खुलासा, ईद की पार्टी में अपनी अम्मी के हाथ की बिरयानी खाने में जुटे थे सलमान खान

आयुष शर्मा ने किया खुलासा, ईद की पार्टी में अपनी अम्मी के हाथ की बिरयानी खाने में जुटे थे सलमान खान

सलमान खान इस साल ग्रैंड ईद पार्टी करना चाहते थे. (फोटो साभार: 
aaysharma/Instagram)

सलमान खान इस साल ग्रैंड ईद पार्टी करना चाहते थे. (फोटो साभार: aaysharma/Instagram)

‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim: The Final Truth) एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने इस साल की ईद पार्टी के बारे में खुल ...अधिक पढ़ें

Eid Bash 2022: हर साल की तरह सलमान खान (Salman Khan) इस बार बॉलीवुड की फेमस ईद पार्टी के होस्ट नहीं थे. इस साल ईद की पार्टी उनकी अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके हस्बैंड आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने घर पर रखी थी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे हुए थे. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं.

ईद की पार्टी इस बार अर्पिता खान और आयुष शर्मा के खार स्थित आवास पर आयोजित की गई थी. ईद की पार्टी का सभी सितारों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस पार्टी के बारे में आयुष और अर्पिता से जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान की अम्मी ने बनाई थी बिरयानी
हाल ही में ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ एक्टर आयुष शर्मा ने इस साल की ईद पार्टी के बारे में खुलासा करते हुए अंदर की जानकारी शेयर की. इस पार्टी में यूं तो तमाम तरह के व्यंजन परोसे गए थे और सभी मेहमानों ने लुत्फ उठाया लेकिन बिरयानी खास तौर पर उनकी सास सलमा खान ने बनाई थी. मेहमानों के साथ-साथ सलमान खान भी अपनी अम्मी सलमा खान के हाथों की बनी बिरयानी मजे लेकर खाते नजर आए.

Sushmita Sen, Salman Khan, Renee Sen, Sushmita Sen selfie with Salman Khan, Salman Khan Renee Sen, Salman Khan eid party

सलमान खान की बहन अर्पिता की तरफ से दी गई ईद की पार्टी में सुष्मिता सेन के साथ बेटी रेनी भी पहुंची (फोटो क्रेडिट : Instagram reneesen47)

सलमान भाई इस बार ग्रैंड पार्टी करना चाहते थे
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए ईद पार्टी के होस्ट आयुष शर्मा ने बताया कि ईद पार्टी में सलमान खान ने परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई और आखिर में घर गए. आयुष ने बताया कि ‘पिछले कुछ साल से हम पैनडेमिक की वजह से ईद पार्टी नहीं कर पा रहे थे, इसलिए इस बार सलमान भाई ग्रैंड पार्टी  करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने हमारे घर पर पार्टी करने का सुझाव दिया’.

Salman khan, arpita khan, kangana ranaut, tabu, arpita khan eid party, arpita khan kangana ranaut, सलमान खान, अर्पिता खान, कंगना रनौत, kangana ranaut at arpita khan eid party

ईद की पार्टी में स्टार्स. फोटो साभारः Viral Bhayani)

ये भी पढ़िए-करिश्मा कपूर ने सलमान खान को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, फैंस करने लगे शादी की डिमांड

सलमान खान रहें परफेक्ट होस्ट
आयुष ने आगे बताया ‘इस बार पार्टी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले घर पर नहीं हुआ लेकिन उन्होंने परफेक्ट मेजबान की भूमिका निभाई और सभी मेहमानों का खास ख्याल रखा, इन फैक्ट वह सबको विदा कर आखिर में गए’. आयुष ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘ईद पार्टी के लिए बिरयानी मेरी सास सलमा खान ने बनाई थी, सलमान भाई ने बिरयानी को खूब लुत्फ उठाया’. बता दें कि दबंग खान अपनी अम्मी के हाथ की बिरयानी के दीवाने हैं.

Tags: Arpita Khan Sharma, Ayush Sharma, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें