सलमान खान इस साल ग्रैंड ईद पार्टी करना चाहते थे. (फोटो साभार: aaysharma/Instagram)
Eid Bash 2022: हर साल की तरह सलमान खान (Salman Khan) इस बार बॉलीवुड की फेमस ईद पार्टी के होस्ट नहीं थे. इस साल ईद की पार्टी उनकी अर्पिता खान (Arpita Khan) और उनके हस्बैंड आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने घर पर रखी थी. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, शहनाज गिल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, कंगना रनौत समेत कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे हुए थे. सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें छाई हुई हैं.
ईद की पार्टी इस बार अर्पिता खान और आयुष शर्मा के खार स्थित आवास पर आयोजित की गई थी. ईद की पार्टी का सभी सितारों ने जमकर लुत्फ उठाया. इस पार्टी के बारे में आयुष और अर्पिता से जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान की अम्मी ने बनाई थी बिरयानी
हाल ही में ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ एक्टर आयुष शर्मा ने इस साल की ईद पार्टी के बारे में खुलासा करते हुए अंदर की जानकारी शेयर की. इस पार्टी में यूं तो तमाम तरह के व्यंजन परोसे गए थे और सभी मेहमानों ने लुत्फ उठाया लेकिन बिरयानी खास तौर पर उनकी सास सलमा खान ने बनाई थी. मेहमानों के साथ-साथ सलमान खान भी अपनी अम्मी सलमा खान के हाथों की बनी बिरयानी मजे लेकर खाते नजर आए.
सलमान भाई इस बार ग्रैंड पार्टी करना चाहते थे
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए ईद पार्टी के होस्ट आयुष शर्मा ने बताया कि ईद पार्टी में सलमान खान ने परफेक्ट होस्ट की भूमिका निभाई और आखिर में घर गए. आयुष ने बताया कि ‘पिछले कुछ साल से हम पैनडेमिक की वजह से ईद पार्टी नहीं कर पा रहे थे, इसलिए इस बार सलमान भाई ग्रैंड पार्टी करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने हमारे घर पर पार्टी करने का सुझाव दिया’.
ये भी पढ़िए-करिश्मा कपूर ने सलमान खान को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद, फैंस करने लगे शादी की डिमांड
सलमान खान रहें परफेक्ट होस्ट
आयुष ने आगे बताया ‘इस बार पार्टी सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले घर पर नहीं हुआ लेकिन उन्होंने परफेक्ट मेजबान की भूमिका निभाई और सभी मेहमानों का खास ख्याल रखा, इन फैक्ट वह सबको विदा कर आखिर में गए’. आयुष ने खुलासा करते हुए बताया कि ‘ईद पार्टी के लिए बिरयानी मेरी सास सलमा खान ने बनाई थी, सलमान भाई ने बिरयानी को खूब लुत्फ उठाया’. बता दें कि दबंग खान अपनी अम्मी के हाथ की बिरयानी के दीवाने हैं.
.
Tags: Arpita Khan Sharma, Ayush Sharma, Salman khan
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट
इन 5 जगहों पर उठाएं गोवा जैसा लुत्फ, खूबसूरत बीच का जरूर करें रुख, जेहन में बस जाएंगी सफर की मीठी यादें