शाहरुख खान के लिए अपना आखिरी गाना साल 2007 में अभिजीत ने गाया था
किसी समय में शाहरुख खान की आवाज़ बन चुके गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कई बेहतरीन गाने शाहरुख को दिए. 'चलते चलते', 'यस बॉस' और 'बादशाह' मैं शाहरुख के गानों की सफलता का एक कारण अभिजीत की आवाज़ भी थी. लेकिन 'ओम शांति ओम' के बाद अचानक अभिजीत ने शाहरुख के लिए गाने गाना बंद कर दिया.
अब इसके पीछे की नाराज़गी अभिजीत ने साझा की है. अभिजीत ने कहा कि वो शाहरुख से नाराज़ हैं क्योंकि साल 2007 में आई 'ओम शांति ओम' में फिल्म खत्म होने के बाद सभी लोगों को दिखाया गया पर फिल्म के गायकों को जगह नहीं दी गई.
देखिए शाहरुख का अनोखा 'सुई धागा' चैलेंज
फिल्म में गायकों का नाम भी तब आया जब स्क्रीन पर साफ सफाई होने लगी थी और ये बात अभिजीत को अखर गई.
एक वेब पोर्टल से बातचीत में अभिजीत ने कहा, "ये आत्म-सम्मान और संस्कार की लड़ाई है. हम इतने भी गए गुज़रे नहीं की कोई हमें दिखाए ही न."
अभिजीत ने कहा कि मैंने लोगों को अपनी आवाज़ से सुपरस्टार बना दिया. जब तक मैं शाहरुख के लिए गाता रहा वो 'रॉकस्टार' थे लेकिन जब मैंने उनके लिए गाना बंद किया वो 'लुंगी डांस' पर उतर आए.
अभिजीत अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर परेशानी में आते रहे हैं और इस शाहरुख के खिलाफ दिए इस बयान के बाद वो एक बार फिर समस्या में आ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhijeet Bhattacharya, Om shanti om, Shahrukh khan
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी