इस खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई पाकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए. (फोटो साभार-Instagram@ bachchan)
अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के दिन सुबह से ही अमिताभ बच्चन को बधाइयों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम प्रबुद्ध लोगों ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं.
वहीं जन्मदिन के मौके पर अमिताभ बच्चन को केबीसी के सेट पर सरप्राइज देने के लिए अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी पहुंचे हैं. सरप्राइज के लिए अभिषेक बच्चन ने कड़ी मशक्कत की है. साथ ही पिता को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
केबीसी में जन्मदिन पर स्पेशल एपिसोड
केबीसी के सेट पर जन्मदिन को खास बनाने के लिए अमिताभ बच्चन के लिए एक खास एपिसोड भी रखा है. इसका वीडियो अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इस खास अवसर की तैयारियों के बारे में चर्चा की है. वहीं इस खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई पाकर अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए. अभिषेक को गले लगाकर अमिताभ की आंखों से आंसू भी छलक गए. इस दौरान जया बच्चन भी नजर आईं. परिवार के दोनों सदस्यों ने अमिताभ बच्चन का केक काटकर जन्मदिन मनाया. साथ ही फैन्स ने भी अमिताभ को प्यार भरे कुछ अनोखे तोहफे देकर जन्मदिन की बधाई दी.
अभिषेक बच्चन ने वीडियो पोस्ट कर लिखा भावुक नोट
अभिषेक बच्चन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक भावुक नोट भी लिखा है. जिसमें उन्होंने इस खास मौके की तैयारी के लिए केबीसी टीम का धन्यवाद दिया है. अभिषेक ने लिखा, ‘पिता के जन्मदिन पर को खास बनाने के लिए काफी गोपनीयता की जरूरत पड़ी, लंबी प्लानिंग के बाद यह संभव हो पाया है. इसके लिए केबीसी टीम का धन्यवाद. पिता के 80वें जन्मदिन पर खास सरप्राइज प्लान करना कफी भावुक पल है.’
View this post on Instagram
जन्मदिन पर आएगा स्पेशल एपिसोड
कौन बनेगा करोड़पति को लंबे समय से अमिताभ बच्चन कर रहे हैं. इस शो से अमिताभ बच्चन का खास लगाव भी है. केबीसी की टीम ने अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के लिए खास एपिसोड बनाया है. इस एपिसोड को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस मौके पर अभिषेक बच्चन के साथ जया बच्चन भी यहां पहुंची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh Bachachan, Bollywood news
जिस गर्लफ्रेंड ने हिंदी बोलना सिखाया... उसे ठुकराया.. इस हुस्न की मल्लिका पर लट्टू हुआ क्रिकेटर
Turkey Earthquake: तुर्की में क्यों और कैसे आया भूकंप, जानें तबाही के पीछे की असल कहानी!- PHOTOS
गर्लफ्रेंड के घरवालों को शादी के लिए मनाना है? Valentine’s Day पर प्रेमिका को दें ये 5 गिफ्ट, तुरंत होंगे तैयार