एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की फिल्म RRR और केजीएफ: चैप्टर 2, ‘पुष्पा’ जैसी साउथ इंडियन फिल्मों की देश भर में अपार सफलता के बाद बॉलीवुड और रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के बीच का फर्क धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है. इन फिल्मों की सफलता ने एक अलग तरह की चर्चा छेड़ दी है. हालांकि पैन इंडियन फिल्मों को लेकर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कुछ अलग ही ख्याल रखते हैं और उनका इस टर्म पर ही विश्वास नहीं है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा – ‘मैं पैन इंडिया टर्म में भरोसा नहीं रखता, आखिर इसका मतलब क्या है ? क्या हम इसे किसी दूसरे इंडस्ट्री के लिए इस्तेमाल करते हैं ? बिलकुल भी नहीं. हम सिनेमा देखने वाली एक बड़ी आबादी हैं और हम सिनेमा पसंद करते हैं..कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी भाषा में फिल्म बनाई गई है’.
अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में कॉन्टेंट की कमी को नकारा
साउथ की फिल्मों की सफलता के बाद बॉलीवुड में कॉन्टेंट की कमी पर भी सवाल उठने लगे हैं . अभिषेक बच्चन ने इस तथ्य से भी इनकार किया कि बॉलीवुड में कॉन्टेंट की कमी है. एक्टर का कहना है कि ‘साउथ में भी हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाए जा रहे हैं. ये सवाल ही गलत है. हम सभी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं’.
अभिषेक का कहना है हम सब फैमिली हैं
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सफलता के बारे में अभिषेक बच्चन का कहना है कि अच्छी फिल्में चलती हैं और बुरी फिल्में फ्लॉप होती हैं. फिल्म का रीमेक बनाने का मतलब ये नहीं है कि यहां ऑरिजिनल आइडिया की कमी है. ये कोई नहीं बात नहीं है. हम एक बड़ी फैमिली का हिस्सा हैं तो कॉन्टेंट का आदान-प्रदान होना तय है. यह एक च्वॉइस है जिसे हम बनाते हैं’.
View this post on Instagram
‘दसवीं’ में अभिषेक की एक्टिंग की हो रही तारीफ
अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म ‘दसवीं’ रिलीज हुई. इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम के साथ नजर आए थे. शिक्षा के महत्व को बताने वाली इस फिल्म में अभिषेक, यामी और निम्रत ने शानदार काम किया है. दर्शकों को जूनियर बच्चन की अदाकारी पसंद आई. कई फैंस ने तो उन्हें अमिताभ बच्चन से भी बेहतर एक्टर करार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, KGF 2, RRR Movie