गुरु में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ‘उत्तराधिकारी’ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बॉलीवुड में कदम रखे 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अपने 20 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. करियर के शुरुआती दौर में अभिषेक को जो भी फिल्में, प्रोजेक्ट ऑफर हुए, अभिनेता ने कर ली और यही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक-दो नहीं बल्की 17 फ्लॉप फिल्में दीं, वह भी महज 4 साल में. असर ये हुआ कि, अभिषेक को अच्छी फिल्मों के ऑफर मिलने ही बंद हो गए और इस बात का खुलासा खुद अभिषेक ने एक इंटरव्यू में किया था. आज अभिषेक बच्चन के बर्थडे (Abhishek Bachchan Birthday) पर उनसे जुड़े कुछ खास किस्से बताते हैं-
अभिषेक बच्चन ने 2000 में बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन पहली हिट फिल्म दी 2004 में. 2004 में उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु के साथ उनकी फिल्म आई ‘धूम’ जो सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद उनकी ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’ और ‘दोस्ताना’ भी सफल साबित हुईं. इन फिल्मों के बाद जैसे उनके करियर को पंख लग गए. लेकिन, अभिषेक को सबसे ज्यादा तारीफें मिलीं ऐश्वर्या राय के साथ आई ‘गुरु’ से, जिसके बाद हर किसी ने उनकी एक्टिंग की दाद दी. गुरु की सफलता के साथ ही ऐश्वर्या, अभिषेक के लिए उनकी लेडी लक भी बन गईं.
ऐश्वर्या मेरे लिए लकी हैंः अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन मानते खुद हैं कि ऐश्वर्या उनके लिए लकी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐश्वर्या मिलीं. मैं पहले भी अच्छा इंसान था, लेकिन उनके आने के बाद मेरी जिंदगी संवर गई. उन्होंने हर मोड़ पर मेरा साथ दिया. पर्सनल ही नहीं प्रोफेशनल लाइफ में भी वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती हैं. मेरा हौंसला बढ़ाने के साथ नए-नए सुझाव भी देती हैं.’
गुरु से पहले भी ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ किया काम
हालांकि, गुरु से पहले भी अभिषेक ऐश्वर्या साथ काम कर चुके थे. साल 2000 में दोनों की ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ आई, लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिर ‘धूम 2’ में भी दोनों ने साथ काम किया. धूम फेंचाइजी की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया, लेकिन फिल्म में ऐश्वर्या की जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ जमी थी. लेकिन, गुरु में साथ काम करने के दौरान ही ऐश्वर्या-अभिषेक की प्रेम कहानी भी शुरू हो गई. इसी फिल्म के बाद दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए.
ऐश्वर्या से पहले करिश्मा से हुई थी अभिषेक की सगाई
हालांकि, ऐश्वर्या से पहले अभिषेक बच्चन की सगाई बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर से हुई थी. दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट किया. जया बच्चन ने खुलेआम करिश्मा को अपनी होने वाली बहू बताया. लेकिन, सगाई के 4 महीने बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया. जिसकी वजह अभिनेत्री की मां बबीता को बताया जाता है.
क्यों टूटा अभिषेक-करिश्मा का रिश्ता?
कहते हैं, बबीता अपनी बेटी के लिए सिक्योर फ्यूचर चाहती थीं, लेकिन उन दिनों अभिषेक की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थीं. ऐसे में उन्हें लगा कि करिश्मा, अभिषेक से ज्यादा बड़ी स्टार हैं और इसके बाद करिश्मा बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. लेकिन, उनकी ये शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके