OTT पर इस वीकेंड आप घर बैठे उठा सकते हैं इन वेब सरीजी और फिल्मों का आनंद (फोटो साभार-इंस्टाग्राम फोटो)
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi), कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की क्राइम-थ्रिलर ‘अभय 3’ (Abhay 3) साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की महिला-केंद्रित ड्रामा ‘माई’ (Mai) ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने को तैयार है. इसके अलावा कई और धांसू फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते डिजिटल प्लेट रिलीज होने जा रही हैं. जो अलग-अलग फ्लेवर में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी.
आज हम आपको इस स्टोरी के जरिए बताएंगे कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर आप अपने फेवरेट सितारों की फिल्में-वेब सीरीज कहां और कब और कैसे देख पाएंगे.
फिल्म ‘दसवीं’
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर आज 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इसमें अभिषेक के साथ-साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और निमरत कौर (Nimrat Kaur ) लीड रोल में हैं. तुषार जलोटा (Tushar Jalota) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर क्रेंदित है जो भष्टाचार में लिप्त होकर जेल जाता है और फिर जेल से ही दसवीं की परीक्षा देता है.
अभिषेक फिल्म में एक अशिक्षित नेता का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम गंगा राम चौधरी है. निमरत कौर उनकी पत्नी बिमला देवी के किरदार में नजर आएंगी. वहीं यामी एक आईपीएस ऑफिसर बनी हैं जिसका नाम ज्योति देसवाल है.
अभय-3
कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की क्राइम-थ्रिलर ‘अभय 3’ ( Abhay Season 3) 8 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हो रही हैं. इस सीरीज में एक बार फिर से आपको कुणाल का रौंबदार अंदाज देखने को मिलेगा. इस शो कुणाल खेमू एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के किरदार देखें जाएंगे. वहीं हर बार की तरह इस बार भी नए सीज़न में कुल आठ एपिसोड हैं.
इस सीरीज को केन घोष ने इसे डायरेक्ट किया है जबकि बीपी सिंह ने इसे प्रोड्यूस किया है. शो में कुणाल खेमू के अलावा आशा नेगी, राहुल देव और तनुज विरवानी अहम भूमिका में हैं. बता दें अभय और अभय 2 की अपार सफलता के बाद इस शो फिर से एक नए कहानी के साथ मेकर्स आ रहे हैं.
गुल्लक 3-
‘गुल्लक’ (Gullak : Season 3) सीरीज पिछले दो सीजनों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले मिश्रा परिवार एक बार फिर नए ‘किस्सों’ के साथ ‘गुल्लक 3′ से वापसी कर रहा है. गुल्लक 3’ सोनी लिव पर 7 अप्रैल रिलीज हो रहा है.
पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज गुल्लक एक मजेदार पारिवारिक कॉमेडी है. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार जैसे कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाओं में हैं. रिपोर्ट की मानें तो ‘गुल्लक सीजन 3’ की बीते दोनों सीरीज से एकदम अलग है, जिसमें परिवार के बेटे और उसकी सैलरी को लेकर मजेदार किस्सा दिखने को मिलेगा.
माई
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की थ्रिलर वेब सीरीज ‘माई’ ( Mai) नेटफ्लिक्स पर 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस फिल्म साक्षी लीड रोल में हैं. फिल्म साक्षी तंवर एक मिडिल क्लास मां का रोल निभा रही हैं जो अपनी ही बेटी के कातिलों की तलाश में जद्दोजहद करती हुए दिखने वाली हैं.
फिल्म साक्षी के अलावा विवेक मुशरान, सीमा पाहवा, वामिका गब्बी, राइमा सेन, अंकुर रतन, अनंत विधात, प्रशांत नारायण और वैभव राज गुप्ता भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर अंशाई लाल और अतुल मोंगिया हैं.
मर्डर इन अगोंडा
श्रिया पिलगांवकर, आसिफ खान, कुब्रा सैत और लिलेट दुबे अभिनीत वेब सीरीज ‘मर्डर इन अगोंडा’ (Murder In Agonda) 8 अप्रैल को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो रही है. क्राइम-थ्रिलर बेस्ड इस वेब सीरीज कुल पांच एपिसोड्स के साथ रिलीज होने वाली है.
जैसा की सीरीज के टाइटल से पता है कि यह किसी मर्डर केस से संबंधित है. विक्रम राय द्वारा निर्देशित यह सीरीज को गोवा में एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले के ऊपर बनाई गई है, जिसमें कई तरह के सस्पेंस भी मौजूद हैं.
एनाटॉमी ऑफ स्कैंडल
एनाटॉमी ऑफ स्कैंडल (ANATOMY OF SCANDAL) 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स आ रही है. इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा में सिएना मिलर, मिशेल डॉकरी, रूपर्ट फ्रेंड, नाओमी स्कॉट और जोसेट साइमन अहम रोल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek Bacchan, Upcoming web series on OTT, Web Series
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी