अभिषेक बच्चन ने एक रोमांटिक पोस्ट के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन को बर्थडे विश किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @aishwaryaraibachchan_arb)
मुंबईः ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का आज बर्थडे है. इस मौके पर हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस के फैन्स से लेकर सेलिब्रिटी तक हर कोई ऐश्वर्या अलग-अलग अंदाज में बर्थडे विश (Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan) कर रहे हैं. अब ऐश्वर्या राय बच्चन के पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है. वह भी बेहद खास और रोमांटिक अंदाज में. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का यह अंदाज अब चर्चा में छा गया है. ऐश्वर्या के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर अपने दिल की बात कही है.
ऐश्वर्या राय बच्चन को बर्थडे विश करने के लिए अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने अभिनेत्री की एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें ऐश्वर्या वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को एक फ्लोरल हेयर बैंड के साथ कम्प्लीट किया है.
फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन कैप्शन में लिखते हैं- ‘हैप्पी बर्थडे वाइफी. आपका आप होने के लिए शुक्रिया. आप हमें कम्प्लीट करती हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.’ इसके साथ ही अभिषेक ने एक रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया है. अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी है.
बिपाशा बासू ने भी अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने भी अभिषेक बच्चन के पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. वहीं ऐश्वर्या-अभिषेक के कई फैंस ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किये हैं और ऐश्वर्या को जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं.
बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे. यह शादी कुछ लोगों के लिए हैरानी का सबब भी थी, क्योंकि ऐश्वर्या अभिषेक से उम्र में तीन साल जो बड़ी थीं. इस शादी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे. जिसके बाद 2011 में दोनों आराध्या के पैरेंट्स बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai bachchan