होम /न्यूज /मनोरंजन /सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बाद अब अजय देवगन के भतीजे की किस्मत चमकाएंगे अभिषेक कपूर, बॉलीवुड में करेंगे धांसू एंट्री

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के बाद अब अजय देवगन के भतीजे की किस्मत चमकाएंगे अभिषेक कपूर, बॉलीवुड में करेंगे धांसू एंट्री

सैफ की बेटी सारा के बाद अब अजय देवगन के भजीते की किस्मत चमकाएंगे अभिषेक कपूर

सैफ की बेटी सारा के बाद अब अजय देवगन के भजीते की किस्मत चमकाएंगे अभिषेक कपूर

डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) उन निर्देशकों में गिने जाते हैं, जो अक्सर अपनी फिल्मों के लिए एक नया चेहरा चुन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. अजय देवगन (Ajay Devgn) एक के बाद एक फिल्में कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ में देखा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस फिल्म के बाद अजय जल्द ही फिल्म भोला (Bhola) में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही वह रोहित शेट्टी के साथ ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इन्हीं सब के खबर है कि अजय अपनी एक फिल्म से अपने भतीजे अमन देवगन (Aaman Devgan) को बॉलीवुड में उतारने की अच्छी खासी प्लानिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपने भतीजे अमन देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. इस आने वाली फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) करने वाले हैं.

डायरेक्टर अभिषेक कपूर फिल्म ‘रॉक ऑन’, ‘काई पो चे’, ‘केदारनाथ’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले अभिषेक कपूर सैफ अली खान की बेटी एक्ट्रेस सारा अली खान को फिल्म में लॉन्च कर चुके हैं. अब कहा जा रहा है कि उन्होंने अजय के भतीजे को फिल्म में लॉन्च करने की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले रखी है.

फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं अभिषेक कपूर
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, डायरेक्टर अभिषेक कपूर इन दिनों चुपचाप अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. वह वही फिल्म है जिससे अमन अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कपूर एक्शन-एडवेंचर स्पेस एक्सप्लोर करना चाहते हैं और वह करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. यह एक बड़े पैमाने की एक्शन फिल्म है जिसकी शूटिंग अगले कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है.

रोहित शेट्टी से मिले अजय देवगन, ‘सिंघम अगेन’ की पढ़ी स्क्रिप्ट, 11वीं ब्लॉकबस्टर के लिए एक्टर ने कसी कमर

कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी में दो चीजें साफ हैं कि पहली यह कि इसमें एक यंग एक्टर के साथ-साथ एक सीनियर सुपरस्टार को ध्यान में रख कर इसे लिखी जा रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में अजय देवगन का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा. इसमें उनके लिए खास लुक भी डिजाइन किया गया है. फिल्म को प्रज्ञा कपूर और रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood news, Entertainment news.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें