अपने जमाने के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार को 18 साल पुराने चेक बाउंस मामले में मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया है.
मुंबई की गिरगांव मजिस्ट्रेट की अदालत में खुद 94 वर्षीय दिलीप कुमार पेश हुए और थोड़ी देर बाद ही कोर्ट ने उनके हक में अपना फैसला सुना दिया.
इससे पहले दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट करके फैंस से अपील की थी कि वे दिलीप साहब के लिए प्रार्थना करें. पिछले कुछ दिनों से दिलीप कुमार की सेहत खराब रहती है. कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के पाली हिल में दिलीप कुमार की एक प्रॉपटी है. मालिकाना हक के लिए सायरा बानों ने दिलीप कुमार की ओर से उनके दो भाइयों के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में साल 2014 में एक एफिडेविट दाखिल किया था.
एफिडेविट में जिक्र किया गया कि प्रॉपर्टी पर उनके भाइयों अहसान और असलम का कोई अधिकार नहीं है. दिलीप कुमार ने ये बंगला 1953 में खरीदा था.
बताया जा रहा है कि बंगले को 2007 में ढहा दिया गया और उसकी जगह नए मकान बना दिए गए. दिलीप कुमार के दोनों भाइयों ने अपील की है कि उनको भी उस प्रॉपर्टी में हिस्सा मिले, जिसका एग्रीमेंट हुआ था.
एग्रीमेंट के तहत दिलीप कुमार को अपने भाई अहसान को 1,200 स्क्वायर फुट और असलम को 800 स्क्वायर फुट जमीन देनी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bombay high court, Dilip Kumar, Saira Banu
FIRST PUBLISHED : February 23, 2016, 08:19 IST