अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) की हार्ट अटैक से हुए निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को शोकाकुल कर दिया है. एक्टर, फिल्ममेकर अमिताभ अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट कर जिंदगी की जंग लड़ने का हौसला जाहिर कर रहे थे, लेकिन अफसोस कि मात्र 61 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. कोविड-19 से पीड़ित अमिताभ काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. कोरोना से ठीक भी हो गए थे लेकिन दोबारा दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका. ओम पुरी (Om Puri) के साथ फिल्म ‘कगार: लाइफ ऑन द एज’ (Kagaar: Life On The Edge) में काम किया था.
हार्ट अटैक ने ली अमिताभ दयाल की जान !
अमिताभ दयाल ने निधन की खबर से बॉलीवुड शॉक में हैं. एबीपी न्यूज से बात करते हुए उनकी वाइफ मृणालिनी पाटिल ने बताया कि ‘आज सुबह तड़के साढ़े 4 बजे निधन हो गया. अमिताभ को 17 जनवरी को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में जांच के दौरान पता चला था कि कोरोना पॉजिटिव हैं. इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो गए थे, लेकिन एक बार फिर हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका’.
अमिताभ दयाल जीना चाहते थें !
अमिताभ दयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से ही बनाया गया अपना वीडियो 4 दिन पहले ही पोस्ट किया था. उनका यह वीडियो बेहद इमोशनल है. अमिताभ अपने वीडियो में कह रहे थे कि ‘नमस्कार दोस्तों आज आठवा दिन है कोविड से लड़ाई करते-करते..लड़ाई करना कभी मत छोड़िए..कोई आत्मरक्षा के लिए लड़ता है..कोई आत्मसम्मान के लिए लड़ता है..अब हम कोविड से लड़ रहे हैं आत्मरक्षा के लिए..हमे जिंदगी जीनी है..इसलिए कभी हार मत मानिए..जैसे मैं नहीं मान रहा..मैं आप लोगों से रोज मिलूंगा….जय हिंद’
View this post on Instagram
अमिताभ दयाल की फैमिली
ये वीडियो बता रहा है कि अमिताभ दयाल अभी जिंदगी जीना चाहते थे, लेकिन कोविड-19 ने उन्हें मौका नहीं दिया. ‘रंगदारी’ और ‘धुआं’ फिल्म के अभिनेता अमिताभ की शादी मराठी डायरेक्टर मृणालिनी पाटिल से हुई थी,लेकिन शादी के 9 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. इनका एक बेटा शिवम पाटिल और बेटी अमृता पाटिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Actor, COVID 19, Om Puri