होम /न्यूज /मनोरंजन /मां के चरण धोकर पीता था ये एक्टर, पत्नी बोलीं - मुझे ऐसा पति तो नहीं लेकिन बेटा जरूर चाहिए!

मां के चरण धोकर पीता था ये एक्टर, पत्नी बोलीं - मुझे ऐसा पति तो नहीं लेकिन बेटा जरूर चाहिए!

Govinda Love for His mother Sunita: गोविंदा अपनी मां के पैर गंगाजल से धोकर पीते थे. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

Govinda Love for His mother Sunita: गोविंदा अपनी मां के पैर गंगाजल से धोकर पीते थे. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

Actor Govinda Life Story : ये कहानी है बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) की जिन्होंने करीब डेढ़ दशक तक पर्दे पर रा ...अधिक पढ़ें

मुंबई. बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा का सिनेमा इतिहास में एक चमकता दौर रहा है. गोविंदा ने अपने संघर्ष के दम पर खूब सिक्का चलाया और एक साथ कई फिल्में कीं हैं. अपने करियर में 165 से भी ज्यादा फिल्मों में दमदार अभिनय से लोगों के दिल जीतने वाले गोविंदा के पिता अरुण अहूजा भी एक्टर थे. गोविंदा और उनके पिता अरुण अहूजा के रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे. लेकिन एक्टर ने अपनी मां से मरते दम तक बेइंतहा प्यार किया. इतना ही नहीं आज भी गोविंदा अपनी मां को याद कर भावुक हो जाते हैं.

गोविंदा अपनी मां के इतने बड़े भक्त थे कि कि वह अपने जन्मदिन पर उनके चरण धोकर भी किया करते थे. गोविंदा खुद भी यह बात कह चुके हैं. गोविंदा का उनकी मां के लिए प्यार देखते हुए उनकी पत्नी सुनीता अहूजा ने मजाकिया अंदाज में यह तक कह दिया था कि उन्हें अगले जनम में ‘चीची’ जैसा पति तो नहीं लेकिन बेटा जरूर चाहिए.

गोविंदा की पत्नी अगले जन्म में बनना चाहती हैं उनकी मां

हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे गोविंदा और सुनीता अहूजा ने यहां कई अहम किस्सों का खुलासा किया है. इसी दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता ने गोविंदा का मां के लिए अनकंडीशनल प्यार भी साझा किया है. सुनीता ने कहा कि गोविंदा अपनी मां को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते थे. गोविंदा से अच्छा बेटा उन्होंने नहीं देखा. यहां तक कि सुनीता ने कहा कि ये पति तो अच्छे हैं ही लेकिन बेटा सबसे अच्छे हैं. अगले जन्म में मैं चाहती हूं कि गोविंदा ही मेरा बेटा बनें.

पत्नी सुनीता कहती है, ‘जब मैं शादी करके गोविंदा के सथ उनके घर में आई तो इन्होंने सबसे पहले यही कहा था कि इस घर में मेरी मां की मर्जी के अलावा पत्ता भी नहीं हिल सकता. मैं भी गोविंदा के प्यार में इतनी डूबी हुई थी कि ऊफ तक नहीं किया. मुझे हर बंदिश स्वीकार थी.’

govinda shared his unconditional love for mother, govinda loved his mother sunita ahuja, govinda loved his mother, govinda, govinda songs, govinda namalu, srinivasa govinda, govinda namam, govinda movies, govinda song, govinda dance, govinda namalu songs, govinda namalu in telugu, govinda namalu chanting, govinda movie, subrabhata govinda namalu, govinda hit songs, hal hebat govinda, govinda 90s songs, sri venkateswara govinda namalu, govinda comedy songs, srinivasa govinda sri venkatesa govinda, govinda!, ade govinda, go go govinda, jeje govinda, ifan govinda, govinda hits,

Govinda Love for His mother Sunita: गोविंदा अपनी मां के पैर गंगाजल से धोकर पीते थे. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

अपनी मां को देते हैं सफलता का श्रेय
गोविंदा का भी प्यार उनकी मां के लिए कभी छिपा नहीं रहा है. गोविंदा कई मौकों पर अपनी मां की तारीफ में कसीदें पढ़ते रहे हैं. गोविंदा ने इंडियन प्रो म्यूजिक लीग शो में पहुंचकर अपनी मां के साथ अपने स्पेशल बॉन्ड को शेयर किया था. गोविंदा ने बताया था कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे अपने पेरेंट्स की सेवा करने का मौका मिला.

गोविंदा ने बताया था कि आज वे जो भी बन गए हैं उसके पीछे उनकी मां का ही हाथ हैं. ऐक दौर था जब मैं खोली में रहता था. मेरी सारी उम्मीदें धूल में मिली हुई थी और मैंने बड़े सपने देखना छोड़ दिया था. लेकिन मेरी मां ने मुझे संभाला और बड़े सपने देखने की आंखें दीं. लोग उनसे पूछते रहते थे कि वे इतनी प्रार्थना क्यों करती रहती हैं. लेकिन मेरी मां की प्रार्थना काम आई और हमने साथ में गरीबी से लेकर अमीरी तक का सफर देखा. आज मैं जो कुछ भी हूं इसका पूरा श्रेय मेरी मां को मिलता है.

Tags: Bollywood news, Govinda

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें