होम /न्यूज /मनोरंजन /दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन, लंग फेलियर बनी वजह, बॉलीवुड में शोक की लहर

दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन, लंग फेलियर बनी वजह, बॉलीवुड में शोक की लहर

जावेद खान अमरोही का निधन हो गया. (फोटो साभारः twitter @nikhilvedmutha)

जावेद खान अमरोही का निधन हो गया. (फोटो साभारः twitter @nikhilvedmutha)

Javed Khan Amrohi Death: शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान संग काम कर चुके दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन हो गया ...अधिक पढ़ें

मुंबई. Javed Khan Amrohi  Passed Away: ‘चक दे इंडिया!’ ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘लगान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले दिग्गज एक्टर जावेद खान अमरोही  का निधन हो गया. उनका निधन मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में हुआ. वह 70 साल के थे. उनका निधन लंग फेलियर की वजह से हुआ. फिल्म निर्माता रमेश तलवार जावेद खान अमरोही के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने पीटीआई को बताया कि जावेद लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित थे.

रमेश तलवार ने बताया कि जावेद एक साल से बिस्तर पर थे और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा, “दोपहर करीब एक बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया, क्योंकि उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे.”  जावेद का अंतिम संस्कार शाम 7.30 बजे ओशिवारा कब्रिस्तान में किया गया. जावेद के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं.

पूनम ढिल्लों- अमीशा पटेल ने जताया दुख

जावेद खान ने पूनम ढिल्लों के साथ फिल्म ‘नूरी’ में काम किया था. उनके निधन पर पूनम ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा, “वह मेरे नूरी के को-एक्टर थे… एक सज्जन पुरुष, उनके निधन से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.” वहीं, अमीशा पटेल ने भी उनके निधन पर दुख जताया और उन्हें सुपर एक्टर बताया है.

Javed Khan Amrohi death

जावेद खान के निधन से बॉलीवुड में शोक. (फोटो साभारः Instagram @ViralBhayani)

अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने भी दुख जताया

जावेद खान अमरोही  के साथ अक्सर काम करने वाले अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने भी अभिनेता की मौत की खबर अपने फेसबुक पेज पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “विनम्र श्रद्धांजलि जावेद खान साहब, बेहतरीन अभिनेता, वरिष्ठ रंगकर्मी इप्टा के सक्रिय सदस्य.”

Tags: Bollywood actors, Bollywood news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें