पृथ्वीराज जॉर्डन में फिल्म के निर्देशक बेस्ली के साथ फंसे हैं.
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्डन (Jordan) गए हुए थे. लेकिन कोरोना पेनडेमिक (Coronavirus Pandemic) के चलते पृथ्वीराज समेत इस फिल्म के 58 क्रू मैंबर जॉर्डन में फंस गए हैं. शुक्रवार को नॉन रेसिडेंट केरलाइट्स अफेयर्स (NORKA) विभाग ने जॉर्डन में भारतीय एम्बेसी को कॉन्टेक्ट कर इन सभी के बारे में जांच की. केरल के मुख्यमंत्री ने NORKA के मुख्य सचिव से सभी लोगों की जानकारी लेने की बात कही है.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के देशों में लॉकडाउन जैसे हालात है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. भारत समेत दुनिया के कई इलाकों में ऐसे ही हालात है. ऐसे में एक्टर पृथ्वीराज और उनकी फिल्म की पूरी टीम जॉर्डन में फंस गई है. फिल्म क्रिटिक रमेश बाला ने सोशल मीडिया ये जानकारी ट्वीट के जरिए दी है. केरल फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केरल के सीएम और एमईए को इस सारे घटनाक्रम के बारे में बताया है.
Actor @PrithviOfficial 's #AaduJeevitham 's 58 member crew is stuck in #Jordan
Due to #CoronaVirusPandemic , they are not able to return to India
Kerala Film Chamber of Commerce has informed Kerala CM and MEA about their ordeal.. pic.twitter.com/Z66y4a2iho
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 1, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Coronavirus, Prithviraj Sukumaran, South Film Industry