ईशा गुप्ता ने ट्रोल्स को दिया जवाब (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)
मुंबई. इन दिनों जहां एक तरफ मौजूदा हालातों के कारण हर कोई अपने-अपने घरों में समय बिता रहा है, वहीं दूसरी तरफ सभी सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में इंटरनेट पर कुछ ऐसा वायरल हुआ, जिसे देखकर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Actress Esha Gupta) को बुरी तरह गुस्सा आ गया. इंटरनेट पर मौजूद कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजलिना जोली (Angelina Jolie) से कंपेयर करना शुरू कर दिया. यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन इन लोगों ने ईशा को बिना वजह 'गरीबों की एंजेलिना जोली' (Gareebon Ki Angelina Jolie) कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं अब इस मामले पर खुद एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है, उन्होंने लोगों को लताड़ लगाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि एक्ट्रेस ईशा गुप्ता और हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस एंजलिना जोली की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस तसवीरों का कोलाज बनाकर कुछ लोगों ने ईशा और एंजेलिना के चेहरे में कुछ समानता पाई. बस फिर क्या था, लोगों ने ईशा को 'गरीबों की एंजेलिना जोली' कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वायरल हो रही तस्वीरों के कोलाज एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने खुद भी देखे और उन्हें बहुत गुस्सा भी आया. लाइव हिंदुस्तानी की एक रिपोर्ट की मानें तो ईशा ने इस मामले पर खुलकर बात की है.
रिपोर्ट के मुताबिक ईशा ने कहा कि इस कमेंट को सुनने से उन्हें बहुत गुस्सा आता है. उन्होंने बताया 'कुछ दिनों पहले मैंने हम दोनों के कोलाज देखे जो काफी वायरल हो रहे थे. मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकी. सच कहूं तो मुझे ऐसा कतई नहीं लगता है कि मैं उनके जैसी दिखाई देती हूं. मैं हमेशा से अपनी मां की तरह ही दिखती हूं'.
ईशा ने एंजेलिना जोली के बारे में कहा- 'वो सबसे हॉट महिलाओं में से एक हैं. लेकिन जब मुझे लोग गरीबों की एंजेलिना जोली बोलते हैं तो बहुत गुस्सा आता है. मैं जैसी दिखती हूं ये मेरे मम्मी-पापा की देन है'. ईशा ने कुछ इस तरह खुद को ट्रोल करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया. ईशा अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड तस्वीरों के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने पूछा KBC Registration का आखिरी सवाल, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से है जुड़ा, बेहद आसान जवाब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Angelina jolie, Bollywood, Entertainment, Esha gupta