अश्लील वीडियो मामले में गिरफ्तार गहना वशिष्ठ की टीम का दावा- पोर्नोग्राफी से नहीं है एक्ट्रेस का कोई संबंध

ऑनलाइन पॉर्नोग्राफिक रैकेट मामले में गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी हुई है. फोटो साभार- gehana_vasisth/Instagram
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) उर्फ वंदना तिवारी की टीम का कहना है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. वह किसी तरह से पॉर्न रैकेट (Porn Racket) में शामिल नहीं हैं. गहना की टीम ने बयान जारी किया है और एक्ट्रेस पर लगे आरोपों को गलत बताया है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 9, 2021, 11:07 PM IST
मुंबईः 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) को क्राइम ब्रांच की टीम ने एडल्ट वीडियो (Adult Video ) मामले में गिरफ्तार किया है. गहना पर एक वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो शूट कर डालने का आरोप लगाया गया है. गहना की टीम ने रविवार शाम इस मामले पर बयान जारी कर गहना को पर लगे आरोपों से इनकार किया है. गहना की टीम ने कहा कि’ गहना वशिष्ठ तिवारी पूरी तरह निर्दोष हैं. वह किसी पॉर्न फिल्म रैकेट (Porn Racket) में संलिप्त नहीं हैं. गहना अपनी कंपनी जीवी स्टूडियो (GV Studio) की निर्माता निर्देशक हैं. इस नाते वो सिर्फ फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करती हैं.'
उनकी टीम ने आगे कहा- 'ऐसा करना कानूनी रुप से मान्य है. हां आप उनकी फिल्मों को एरोटिक (erotica) की श्रेणी में डाल सकते हैं. कुछ लोग उन्हें बदनाम करने और फंसाने की साजिश कर रहे हैं. हमें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्व की सबसे चुस्त दुरुस्त पुलिस में जानी जाने वाली मुंबई पुलिस ने गहना की एरोटिक (erotica) फिल्मों को हार्डकोर पॉर्न फिल्मों में शामिल कर लिया.'
'जबकि एरोटिक, बोल्ड और हार्डकोर पॉर्न फिल्म में काफी अंतर होता है. कानूनी तौर पर ये अलग अलग फिल्में होती हैं. हमे उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले की बारीकी और फिल्मों में अंतर समझेगा, और गहना को न्याय मिलेगा’. बता दें कि गहना वशिष्ठ को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. मिस एशिया बिकनी विनर गहना वशिष्ठ बालाजी प्रोडक्शन हाउस के वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम करने के बाद चर्चा में आई थीं.
ये भी पढ़ेंः मिया खलीफा ने समोसा-गुलाब जामुन खाते हुए शेयर किया वीडियो, ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में दिया जवाब
इसके अलावा गहना कई हिंदी और तेलगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. गहना पर 87 पॉर्नोग्राफी वीडियो शूट कर वेबसाइट पर डालने का आरोप है. क्राइम ब्रांच टीम ने पॉर्न वीडियो को शूट करने और अपलोड करने में गहना वशिष्ठ की भूमिका होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम कई और मॉडल को एक्ट्रेस और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर निगरानी रख रही है. इन लोगों पर एडल्ट वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप है.
उनकी टीम ने आगे कहा- 'ऐसा करना कानूनी रुप से मान्य है. हां आप उनकी फिल्मों को एरोटिक (erotica) की श्रेणी में डाल सकते हैं. कुछ लोग उन्हें बदनाम करने और फंसाने की साजिश कर रहे हैं. हमें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्व की सबसे चुस्त दुरुस्त पुलिस में जानी जाने वाली मुंबई पुलिस ने गहना की एरोटिक (erotica) फिल्मों को हार्डकोर पॉर्न फिल्मों में शामिल कर लिया.'
'जबकि एरोटिक, बोल्ड और हार्डकोर पॉर्न फिल्म में काफी अंतर होता है. कानूनी तौर पर ये अलग अलग फिल्में होती हैं. हमे उम्मीद है कि कोर्ट इस मामले की बारीकी और फिल्मों में अंतर समझेगा, और गहना को न्याय मिलेगा’. बता दें कि गहना वशिष्ठ को बीते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. मिस एशिया बिकनी विनर गहना वशिष्ठ बालाजी प्रोडक्शन हाउस के वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम करने के बाद चर्चा में आई थीं.
ये भी पढ़ेंः मिया खलीफा ने समोसा-गुलाब जामुन खाते हुए शेयर किया वीडियो, ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में दिया जवाब
इसके अलावा गहना कई हिंदी और तेलगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. गहना पर 87 पॉर्नोग्राफी वीडियो शूट कर वेबसाइट पर डालने का आरोप है. क्राइम ब्रांच टीम ने पॉर्न वीडियो को शूट करने और अपलोड करने में गहना वशिष्ठ की भूमिका होने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया है. इसके अलावा मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम कई और मॉडल को एक्ट्रेस और कुछ प्रोडक्शन हाउस पर निगरानी रख रही है. इन लोगों पर एडल्ट वीडियो वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप है.