नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कुब्रा सैत
बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन को लेकर जो घमासान शुरू हुआ था वो रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस अभियान के तहत रोज नए खुलासे हो रहे हैं. MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गजों को अपने लपेटे में ले लिया है. अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी इस में जुड़ गया है. एक्ट्रेस और मॉडल निहारिका सिंह ने नवाज पर कई आरोप लगाऐ थे. एक बीतचीत के दौरान निहारिका ने नवाजुद्दीन को लेकर कई खुलासे किए. पत्रकार संध्या मेनन ने ‘मिस लवली' की इस एक्ट्रेस निहारिका का वो अनुभव अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
'सेक्रेड गेम्स' में कुक्कू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव आई हैं. नवाजुद्दीन के बचाव में कुब्रा सैत ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा''अगर कोई रिश्ता नहीं चल पाता तो इसका मतलब यह नहीं कि आपके साथ किसी ने गलत किया. अंतर को समझे, मैं पूरी तरह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हूं.''
A relationship gone sour, isn’t #MeToo someone needs to recognise the toxic difference before we go picking sides.
I stand by #NawazuddinSiddiqui or #Nowaz as a man.
— Kubbra Sait (@kubrasait) November 10, 2018
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Me Too, Nawazuddin siddiqui