होम /न्यूज /मनोरंजन /#MeToo : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप, बचाव में आईं कुब्रा सैत

#MeToo : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा जबरदस्ती करने का आरोप, बचाव में आईं कुब्रा सैत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कुब्रा सैत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कुब्रा सैत

'सेक्रेड गेम्स' में कुक्कू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव में आई हैं.

    बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन को लेकर जो घमासान शुरू हुआ था वो रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस अभियान के तहत रोज नए खुलासे हो रहे हैं. MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड के बड़े बड़े दिग्गजों को अपने लपेटे में ले लिया है. अब अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी इस में जुड़ गया है. एक्ट्रेस और मॉडल निहारिका सिंह ने नवाज पर कई आरोप लगाऐ थे. एक बीतचीत के दौरान निहारिका ने नवाजुद्दीन को लेकर कई खुलासे किए. पत्रकार संध्या मेनन ने ‘मिस लवली' की इस एक्ट्रेस निहारिका का वो अनुभव अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

    'सेक्रेड गेम्स' में कुक्कू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचाव आई हैं. नवाजुद्दीन के बचाव में कुब्रा सैत ने ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा''अगर कोई रिश्ता नहीं चल पाता तो इसका मतलब यह नहीं कि आपके साथ किसी ने गलत किया. अंतर को समझे, मैं पूरी तरह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हूं.''




    बता दें कि ‘मिस लवली' की एक्ट्रेस निहारिका सिहं से नवाजुद्दीन की मुलाकात इसी फिल्म के सेट पर हुई थी. वहां इनकी दोस्ती हुई. इसके बाद निहारिका सिहं ने एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने घर सुबह के नाश्ते के लिए बुलाया. जैसे ही नवाजुद्दीन निहारिका के घर पहुंचे उन्होंने निहारिका को अपनी बाहों में जकड़ लिया था.निहारिका ने बताया कि "मैंने उन्हें दूर धकेलने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जाने नहीं दिया. थोड़े से बल प्रयोग के बाद मैंने आखिरकार हार मान ली.उस वक्त मुझे पता नहीं था कि इस रिश्ते को लेकर क्या करना है.

    ये भी पढ़े: छठ पूजा पर पवन सिंह ने बताई छठी मैया की महिमा

    Tags: Bollywood, Entertainment, Me Too, Nawazuddin siddiqui

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें