इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई को प्यारा सा कैप्शन लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है. (फोटो साभार- Instagram@ malavikamohanan)
चेन्नई. अभिनेत्री मालविका मोहनन ने अपने छोटे भाई आदित्य मोहनन को जन्मदिन की बधाई दी है. मालविका निर्देशक पा रंजीत की बेसब्री से प्रतीक्षित फिल्म ‘थंगालन’ में नजर आएंगी. मालविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई को प्यारा सा कैप्शन लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है.
मालविका ने लिखा, मेरे नन्हे-नन्हे भाई के लिए- जिस तरह के गुणों के साथ आप बड़े हुए हैं, उसे देखना आश्चर्यजनक और प्रेरणादायक है. इतने आश्चर्य, जुनून, संवेदनशीलता, जिज्ञासा, प्यार और प्रतिभा से भरा हुआ जीवन है आपका. इतनी सारी प्रतिभा. मुझे याद है कि जब हम बच्चे थे, तब हम कितना लड़ते थे, और आखिरकार जब हम दोनों वयस्क हो गए तो हम करीब आने लगे.
भावुक होकर दी बधाई
मालविका ने अपने कैप्शन में लिखा कि तुम मेरे पसंदीदा श्रोता हो. आपने हमेशा मेरा बुरे समय में साथ दिया है. जन्मदिन मुबारक हो आप अविश्वसनीय लड़के. मैं आपको वह सब कुछ और अधिक की कामना करती हूं जो आपका दिल चाहता है. अभिनेता विक्की कौशल सहित कई अभिनेताओं ने भी इस अवसर पर मालविका के भाई को शुभकामनाएं दीं. मालविका अब ‘थंगालन’ पर काम कर रही हैं, जिसमें अभिनेता विक्रम मुख्य भूमिका में हैं. आजादी से पहले के दौर में बनी इस फिल्म ने बड़ी उम्मीदों को जन्म दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें