होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान संग डेब्यू कर बनीं सुपरस्टार, 4 शादीशुदा बड़ी हस्तियों को किया डेट! फिर भी नहीं मिला सच्चा प्यार

सलमान खान संग डेब्यू कर बनीं सुपरस्टार, 4 शादीशुदा बड़ी हस्तियों को किया डेट! फिर भी नहीं मिला सच्चा प्यार

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा फिल्मों से काफी दूर हैं

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा फिल्मों से काफी दूर हैं

Nagma Love Affairs: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) फिल्मों से काफी दूर हैं. हालांकि वह दर् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नगमा (Nagma) आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह किसी न किसी बहाने फैंस के बीच बनी हुई हैं. बता दें कि 25 दिसंबर, 1974 को मुंबई में जन्मी नगमा बॉलीवुड छोड़ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं. हालांकि वहां भी वह उनता बेहतर नहीं कर पाईं जितना लोगों को उम्मीदें थी. हालांकि जब भी 90 के दशक की बातें होती हैं तो नगमा की मदहोश कर देने वाली खूबसूरती आंखें सबके सामने आ जाती हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नगमा का असली नाम नंदिता अरविंद मोरारजी है. गजब बात ये हैं कि नगमा की हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के साथ परवरिश की गई हैं. क्योंकि उनकी मां मुस्लिम थीं, जबकि पिता हिंदू थे. उनके पिता का नाम अरविंद मोरारजी और मां का नाम शमा काजी था.

सलमान के साथ किया डेब्यू
नगमा शुरू से एक्टिंग की दुनिया में आना चाहती थीं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: अ रिबेल लव स्टोरी’ से की थी. यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. उन दिनों सलमान बड़े स्टार थे जबकि नगमा न्यू कमर एक्ट्रेस. जब फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तो नगमा की खूबसूरती को देख दर्शक उनके दीवाने हो गए. वहीं पर्दे पर सलमान खान के साथ नगमा की जोड़ी को काफी पसंद किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई और नगमा रातों-रात स्टार बन गईं.

नगमा की फिल्में

डेब्यू फिल्म हिट होते ही नगमा एक के एक फिल्में साइन कीं. ‘बेवफा से वफा’, ‘दिलवाले कभी ना हारे’, ‘हस्ती’, ‘धरतीपुत्र’, ‘सुहाग’, ‘लाल बादशाह’, ‘कुंवारा’ जैसी फिल्मों में वह देखी गईं. इसके साथ ही उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि लंबे वक्त के बाद नगमा फिल्मों से दूर हो गईं.

nagma

नगमा के अफेयर
जैसा की आप सब जानते हैं कि नगमा बॉलीवुड से लेकर तमिल और भोजपुरी इंडस्ट्री की भी स्टार रही हैं. ऐसे में उनका नाम हर इंडस्ट्री के बड़े स्टार संग जोड़ा गया. कहा जाता है कि जब नगमा भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईपेड एक्ट्रेस थीं तो उनका नाम भोजपुरी एक्टर रवि किशन से खूब जुड़ा. बता दें कि दोनों लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रहे, जबकि रवि किशन पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे. हालांकि फिर भी नगमा उन पर जान छिड़ती थीं. ये रिश्ता जल्द ही टूट गया और नगमा भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को डेट करने लगीं. हालांकि मनोज संग अपने रिश्तों को नगमा ने हमेशा अफवाह ही कहा.

ravi kishan nagma love affairs (2)

सौरव गांगुली से जुड़ा नाम
नगमा ने जब साउथ की तरफ रूख की किया तो उनका नाम शादीशुदा एक्टर सरथ कुमार संग भी खूब जोड़ा गया. हालांकि एक्टर की वाइफ के हंगामा करने से नगमा इस रिश्ते से पीछे हट गईं. आपको बता दें कि नगमा का नाम क्रिकेटर सौरव गांगुली से जुड़ चुका है. ये बातें साल 2000 की हैं. जब नगमा बॉलीवुड में एक्टिव थीं और एक के बाद हिट फिल्में दे रही थीं. कहा जाता है कि दोनों ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिश्ते की वजह से दोनों के प्रोफेशनल लाइफ पर खूब पड़ा. ऐसे में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.

captain sourav ganguly, prince of kolkata ganguly, dada, saurav ganguly nagma affair, sourav ganguly, nagma, cricketer sourav ganguly, actress nagma, sourav ganguly affair with nagma, sourav ganguly with nagma love affairs, former captain sourav ganguly, sourav ganguly nagma love affairs, sourav ganguly nagma news, sourav ganguly nagma love affairs news, सौरव गांगुली, नगमा, भारतीय क्रिकेट टीम, अभिनेत्री नगमा, प्रिसं ऑफ कोलकाता

अब बता दें कि 4 लोगों को अलग-अलग टाइम पर डेट करने वाली आपकी चहेती नगमा 49 की उम्र में सिंगल हैं. वह बॉलीवुड छोड़ राजनीति और सामाजिक कार्यों में काफी एक्टिव हैं.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Nagma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें