Advertisement

फिल्म Soldier के 22 साल, प्रीति जिंटा ने किया शॉकिंग खुलासा- बेचारा बॉबी...

Last Updated:

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अपनी फिल्म सोल्जर के 22 साल (Film Soldier 22 Years) पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.

फिल्म Soldier के 22 साल, प्रीति जिंटा ने किया शॉकिंग खुलासा- बेचारा बॉबी...प्रीति जिंटा, बॉबी देओल (Photo Credit- @realpreityzinta/Twitter Video)
मुंबई. 1998 में रिलीज सोल्जर (Soldier) हुई फिल्म (Film) बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में एक है. वहीं आज इस फिल्म को 22 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में प्रीति ने फिल्म के हीरो बॉबी देओल (Bobby Deol) को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म को लेकर भी बात की है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के गाने 'सोल्जर-सोल्जर' का वीडियो शेयर करते हुए शूटिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा भी सुनाया है. इस वीडियो में प्रीति और बॉबी देओल दिखाई दे रहे हैं.

प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो बॉबी देओल के साथ 1998 में आई उनकी फिल्म 'सोल्जर' का है. इस वीडियो में जहां एक तरफ प्रीति ठंडी वादियों के बीच कैप लगाए और पूरे शरीर को गर्म कपड़ों के ढके दिखाई दे रही हैं. वहीं बॉबी देओल स्लीवलेस आउटफिट में अपने बाईसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं प्रीती ने इस वीडियो के कैप्शन में इसी गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. यहां देखें प्रीति द्वारा शेयर किया गया वीडियो-



प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'फिल्म #Soldier को याद करते हुए मेरी सुपर हॉट और सुपर कूल मूवी. कई चीजों की आभारी हूं... सबसे पहले तो मेरे गर्म कपड़े... इस दौरान जमा देने वाली ठंड थी और जब हम शूटिंग कर रहे थे तब जोरों की हवा चल रही थी. दूसरी तरफ बेचारे बॉबी को कितनी ठंड और कपकपी लग रही थी'.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
फिल्म Soldier के 22 साल, प्रीति जिंटा ने किया शॉकिंग खुलासा- बेचारा बॉबी...
और पढ़ें