वाणी कपूर के बिकिनी टॉप पर लिखा 'हरे राम', इतनी हुई Trolling हटानी पड़ी Photo

वाणी कपूर ने काफी ट्रोलिंग के बाद अपना यह फोटो हटा लिया है.
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के इस हॉट लुकिंग टॉप पर 'हरे राम हरे कृष्णा' लिखा हुआ था. इस तरह के टॉप पर भगवान का नाम लिखे जाने पर कई लोग भड़क उठे.
- News18India
- Last Updated: November 14, 2019, 7:48 PM IST
दरअसल, वाणी के इस हॉट लुकिंग टॉप पर 'हरे राम हरे कृष्णा' लिखा हुआ था. वाणी भले ही इस तस्वीर में काफी खूबसूरत लग रही हों, लेकिन इस तरह के टॉप पर भगवान का नाम लिखे जाने पर कई लोग भड़क उठे. जिसके बाद वाणी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी 'धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं'.
Wearing Lord Sri Raam's name on the uncultured dresscode doesn't give value to the actress Vani Kapoor @Vaaniofficial. This is hurting the sentiments of devotees of Lord Sri Raam. We uarge to removed such images from the site and value the devotees sentiments.#vaanikapoor https://t.co/v0jRJntB5w
— Pratibha Nayak (@prati_nayak) November 13, 2019
🔷 Sri Ram is highly revered by billions of Hindus and is meant to be worshipped in temples or homes and not to adorn one’s body ❗🔷 Improper usage of Hindu deity has hurt devotees worldwide❗Loading...
🔷 Stop denigration of Hindu Deities ❗
— Brahma Tej (@baliga_2012) November 13, 2019
Hello @Vaaniofficial please clear you stand on this .. #vaanikapoor https://t.co/POFwdUy1wF
— भारत एक है (@BharatEkHe) November 13, 2019
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है !@AmitShah @Payal_Rohatgi pic.twitter.com/QA1KcSz7KL
— Pushpendra Kulshrestha (@SirpushpendraG) November 13, 2019
इस तरह के भड़काऊ कपड़ों पर भगवान का नाम देख भड़के लोगों ने वाणी की फिल्मों तक का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया है. साथ ही में उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लिए जाने की भी मांग की है.
लोगों से आ रही लगातार इस नेगेटिव ट्रोलिंग के बाद वाणी ने अपना यह फोटो सोशल मीडिया से हटा दिया है.
यह भी पढ़े:
रिलीज हुआ Dabangg 3 का टाइटल सॉन्ग, सलमान खान ने डाला जबरदस्त ट्विस्ट
'उजड़ा चमन' की एक्ट्रेस का खुलासा, ऑडिशन में कहा गया 'रेप सीन कर के दिखाओ'
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.