होम /न्यूज /मनोरंजन /Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' के सपोर्ट में उतरी राज ठाकरे की मनसे, डायरेक्टर ओम राउत को बताया 'हिंदूवादी'

Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' के सपोर्ट में उतरी राज ठाकरे की मनसे, डायरेक्टर ओम राउत को बताया 'हिंदूवादी'

मनसे 'आदिपुरुष' के सपोर्ट में उतर गई है. (फोटो साभारः Youtube Videograb)

मनसे 'आदिपुरुष' के सपोर्ट में उतर गई है. (फोटो साभारः Youtube Videograb)

'आदिपुरुष' विवाद (Adipurush Controversy) में राज ठाकरे की पार्टी मनसे भी कूद पड़ी है. मनसे ने फिल्म का सपोर्ट किया है. ...अधिक पढ़ें

प्रभास, सैफ अली खान, कृति सैनन और सनी सिंह स्टारर ‘आदिपुरुष’ के टीजर को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. फिल्म के सीजी और विजुअल इफेक्ट्स के साथ-साथ रावण के लुक को लेकर इसकी आलोचना हो रही हैं. फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है. तमाम विवादों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) और इसके अध्यक्ष राज ठाकरे ‘आदिपुरुष’ और इसके निर्देशक ओम राउत का सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर को फिल्म बनाने की स्वतंत्रता देने की वकालत की है.

दरअसल, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बीजेपी समेत हिंदूवादी संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी नेता राम कदम ने फिल्म को रिलीज नहीं होने की धमकी दी है. इसकी मनसे ने निंदा की है. मनसे नेता अमेया खोपकर ने पूछा कि क्या भाजपा नेता राम कदम ने रियल लाइफ में रावण को देखा है. क्या उन्हें पता है कि रावण कैसा दिखता था?

आदिपुरुष के रावण पर बवाल! सैफ अली खान बोले- ‘महाभारत’ भी करना चाहूंगा, अगर कोई…

अमेय खोपकर ने एएनआई को दिए बयान में कहा, “क्या राम कदम ने कभी अपने जीवन में रावण को देखा है या उनकी जेब में रावण की तस्वीर है? आपको निर्देशकों को स्वतंत्रता देनी चाहिए. स्वतंत्रता देने का मतलब देवी और देवताओं का अपमान करना नहीं है. मैं इस विवाद का विरोध करता हूं और मनसे इस फिल्म को अपना पूरा सपोर्ट देता है.”

‘ओम राउत सच्चे हिंदूवादी’

अमेय खोपकर ने डायरेक्टर ओम राउत को एक सच्चा हिंदूवादी कहा है. उनका कहना है कि वह कभी भी हिंदुओं की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हैं. मनसे नेता ने कहा कि ओम राउत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को दर्शाने वाले एक लेजर शो को बनाया है. बता दें कि ओम ने अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर ‘तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर’ का भी डायरेक्शन किया था.

" isDesktop="true" id="4711193" >

फिल्म देखने के बाद दे प्रतिक्रिया

अमेय खोपकर ने आगे कहा, “सिर्फ टीज़र देखने के बाद और अपनी गंदी राजनीति के लिए, आप इस फिल्म को रोक रहे हैं. उन्हें राजनीति से परे सोचने की जरूरत है. मनसे इस प्रकार की गंदी राजनीति को स्वीकार नहीं करती है. यह कहना बहुत आसान है कि हम इस फिल्म का विरोध करते हैं, लेकिन 400 से 500 लोग इस फिल्म से लोग अपना पेट भरते हैं. पहले यह फिल्म देखें और फिर निर्णय लें, केवल टीज़र देखकर आप तय नहीं कर सकते कि यह सही है या गलत.”

Tags: Adipurush, Kriti Sanon, MNS, Prabhas, Saif ali khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें