होम /न्यूज /मनोरंजन /न‍िर्देशक ओम राउत का ऐलान- Adipurush को बनाने के ल‍िए और समय चाहिए, सामने आई नई र‍िलीज डेट

न‍िर्देशक ओम राउत का ऐलान- Adipurush को बनाने के ल‍िए और समय चाहिए, सामने आई नई र‍िलीज डेट

आद‍िपुरुष पहले 12 जनवरी को र‍िलीज होने वाली थी.

आद‍िपुरुष पहले 12 जनवरी को र‍िलीज होने वाली थी.

प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्‍टारर फिल्‍म ‘आदीपुरुष’ (Adipurush) अपनी तय र‍िलीज डेट पर स‍िनेमाघरों में ...अधिक पढ़ें

मुंबई. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्‍टारर फिल्‍म ‘आदीपुरुष’ (Adipurush) अपनी तय र‍िलीज डेट पर स‍िनेमाघरों में नहीं आएगी. ये बात तो पहले ही तय हो गई थी, लेकिन अभी तक इस बात की आध‍िकार‍िक पुष्‍टी नहीं की गई थी. लेकिन अब मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर द‍िया है कि ये फिल्‍म जनवरी में नहीं र‍िलीज होगी. इस फिल्‍म की नई र‍िलीज डेट अब 16 जून, 2023 तय की गई है. टीजर के बाद से ही इस फिल्‍म को लेकर लगातार हंगामा बना हुआ था. कई जगह इस फिल्‍म को लेकर केस भी दर्ज हो चुका है. इसी सारे हंगामे के बीच अब मेकर्स ने अपनी इस मेगा बजट फिल्‍म को आगे बढ़ाने का फैसला ल‍िया है.

अपनी इस फ‍िल्‍म की नई र‍िलीज डेट का ऐलान करते हुए न‍िर्देशक ओम राउत ने ल‍िखा है, ‘आद‍िपुरुष केवल एक फिल्‍म नहीं, प्रभु री राम के प्रति भक्ति व हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्‍कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है. दर्शकों को एक अद्भुद अनुभव देने के ल‍िए, आद‍िपुरुष के न‍िर्माण से जुड़े लोगों को थोड़ा अध‍िक समय देने की आवश्‍यकता है. आद‍िपुरुष अब 16 जून, 2023 को प्रदर्श‍ित होगी. ‘रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई.’

इस संदेश में आगे ल‍िखा गया है, ‘हम एक ऐसी फिल्‍म बनाने के ल‍िए प्रतिबद्ध हैं ज‍िस पर सम्‍पूर्ण भारत को गर्व होगा. इस रामकाज में आपका सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद हमें सदैव प्रेर‍ित करता रहा है और करता रहेगा. – ओम राउत.’

Adipurush, prabhas, kriti sanon, Adipurush new release date, Adipurush makers announce new release date

न‍िर्देशक ओम राउत ने इस फ‍िल्‍म के ल‍िए अब और समय मांगा है.

न‍िर्देशक ओम राउत की फिल्‍म ‘आद‍िपुरुष’ के टीजर में नजर आए वीएफएक्‍स का जमकर सोशल मीड‍िया पर मजाक बनाया गया. साथ ही रामायण पर आधारित इस फिल्‍म में तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की भी बात की गई. अयोध्‍या में पूरे तामझाम के साथ र‍िलीज हुए इस टीजर को दर्शकों के एक वर्ग ने स‍िरे से खार‍िज कर द‍िया.

Tags: Adipurush, Prabhas

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें