विकास बहल (फाइल फोटो)
यौन शोषण के आरोपों में घिर चुके विकास बहल ने ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' टीम में वापसी कर ली है. आरोप लगाने वाली महिला के पीछे हटने के बाद विकास की फिल्म में वापसी हुई है. फिल्ममेकर पर आरोप लगाने वाली महिला ने अपना केस छोड़ दिया था. इसके बाद विकास बहल 'सुपर 30' की पोस्ट प्रोडक्शन टीम का हिस्सा बन गए.
असल में फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने विकास बहल को फिल्म से अलग किया ही नहीं था. ऋतिक ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स से गुजारिश की थी कि वह विकास बहल पर लगे यौन शोषण के आरोपों की छानबीन करें और एक्शन लें. इसकी जानकारी ऋतिक ने ट्वीट कर दी थी.
बता दें कि फैंटम फिल्म्स की एक एम्पलॉई ने विकास पर आरोप लगाए थे. लेकिन बाद में आरोप लगाने वाली महिला ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने से इंकार कर दिया था. उनका कहना था कि वह पहले ही काफी झेल चुकी हैं और उस घटना के तीन साल बाद आज भी मुश्किल में हैं. वह इस मामले में मुकदमे के चक्कर में नहीं पड़ना चाहतीं. इसलिए वो एफिडेविट फाइल नहीं करेंगी.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 8, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anurag Kashyap, Hrithik Roshan, Me Too, Phantom