होम /न्यूज /मनोरंजन /The Kashmir Files के बाद अनुपम खेर ने शुरू की अपनी 523वीं फिल्‍म, व‍िद्युत जामवाल के साथ आएंगे नजर

The Kashmir Files के बाद अनुपम खेर ने शुरू की अपनी 523वीं फिल्‍म, व‍िद्युत जामवाल के साथ आएंगे नजर

अनुपम खेर की फिल्‍म 'आईबी 71'  के व‍िद्युत जामवाल प्रोड्यूसर हैं.

अनुपम खेर की फिल्‍म 'आईबी 71' के व‍िद्युत जामवाल प्रोड्यूसर हैं.

अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों फिल्‍म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) लोगों की जमकर तारीफ लूट रहे हैं. वह अब ...अधिक पढ़ें

अनुपम खेर (Anupam Kher) सालों से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का स‍िक्‍का जमाए हुए है. इन दिनों फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) में कश्‍मीरी पंडित पुष्‍कर नाथ पंडित के क‍िरदार में लोगों की जमकर तारीफ लूट रहे अनुपम खेर अब अपनी नई फिल्‍म की शूटिंग में लग चुके हैं. अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की घोषणा कर दी है कि उन्‍होंने अपनी 523वीं फिल्‍म ‘आईबी 71’ (IB 71) की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्‍म में अनुपम खेर एक्‍टर व‍िद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के साथ नजर आएंगे.

फिल्‍म ‘आईबी 71’ से व‍िद्युत जामवाल पहली बार प्रोड्यूसर बन रहे हैं. ये फिल्‍म उनके प्रोडक्‍शन हाउस एक्‍शन हीरो फिल्‍म्‍स का पहला प्रोजेक्‍ट है. अनुपम खेर ने इस फिल्‍म की शूटिंग की कई तस्‍वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अनुपम खेर ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘और मैंने अपने 523वीं फिल्‍म ‘आईबी 71′ की शूटिंग बहुत ही टैलेंटेड और व‍िनम्र व‍िद्युत जामवाल के साथ शुरू कर दी है. जय हो और जय ह‍िंद.’

Anupam Kher, Vidyut Jammwal, Action, Bollywood, IB 71

‘आईबी 71’ अनुपम खेर की 523वीं फ‍िल्‍म है.

इस फिल्‍म में व‍िद्युत जामवाल हैं, तो साफ है कि इसमें जबरदस्‍त एक्‍शन देखने को म‍िलेगा. इस फिल्‍म का न‍िर्देशन संकल्‍प रेड्डी करेंगे. संकल्‍प इससे पहले ‘गाजी अटैक’ जैसी फिल्‍म का न‍िर्देशन कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्‍म ‘आईबी 71’, 1971 में हुए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध की पृष्‍ठभूम‍ि में रची गई एक स्‍पाई-थ्र‍िलर फिल्‍म है.

Tags: Anupam kher, Vidyut Jamwal

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें