बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. जब सुनील शेट्टी के फैंस को यह खबर लगी कि उनके लाडले फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं, तो वे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करने लगे. लोगों को उम्मीद थी कि अहान भी अपने पिता की तरह बड़े पर्दे पर धमाका करेंगे. अहान ने लोगों की उम्मीद नहीं टूटने दी. फिल्म ‘तड़प’ में उनके काम को सभी पंसद कर रहे हैं. खासकर एक्शन सीन्स में अहान छा गए. फिल्म की कामयाबी से सभी खुश हैं. अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ (Tania Shroff) भी उनकी सफलता से बेहद खुश हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
हाल ही में तानिया श्रॉफ ने अहान शेट्टी के साथ वाली कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. अब कपल की कुछ और फोटोज सामने आई है. फिल्म ‘तड़प’ की कामयाबी के बाद अहान और तानिया वेकेशन के लिए मुंबई से बाहर चले गए हैं. कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अहान अपनी पहली फिल्म की सक्सेस की खुशी को तानिया के साथ शेयर करना चाहते हैं. अहान ब्लैक ड्रेस में बेहद हैंडसम लग रहे थे.साथ ही तानिया भी काले टी-शर्ट पहने हुए नजर आईं. बॉलीवुड के नए नवेले स्टार को देख वहां पर मौजूद लोगों ने उनके साथ तस्वीरे भी क्लिक करवाईं.
View this post on Instagram
फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर के मौके पर अहान शेट्टी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए थे. उस वक्त भी दोनों ने मीडिया के कैमरे के सामने पोज दिए थे. साथ ही फिल्म की शूटिंग के वक्त भी तानिया, अहान के साथ ही थीं, जिसकी तस्वीरें कुछ दिन पहले तानिया ने शेयर की थी. फोटोज को पोस्ट करते हुए तानिया ने अहान की मेहनत की तारीफ की थी.
शेट्टी फैमली के साथ नजर आती हैं तानिया
अहान और तानिया ने अपने रिश्ते को कभी छिपाया नहीं, बल्कि खुलकर सबके सामने अपने रिलेशन को बताया है. सुनील शेट्टी भी दोनों के रिश्ते को जानते हैं. अक्सर तानिया, शेट्टी फैमिली के साथ वक्त गुजारती हुई नजर आ ही जाती हैं. फैंस को भी इनकी जोड़ी बेहद भा रही है.
अहान और तान्या दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और ये दोनों काफी लंबे समय से दोस्त थे. साल 2015 में अभिनेता ने तान्या को प्रपोज किया और वे दोनों दोस्त से कपल बन गए. यह कपल अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ बिताए गए पलों को शेयर करता रहता है. वे दोनों अक्सर एक साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं और एक-दूसरे की कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी देखा जाता रहा है.
अहान शेट्टी और तान्या बचपन के दोस्त हैं(फोटो साभारinstagramtania_shroff)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ahan Shetty, Suniel Shetty, Tadap