अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्राफ ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन 3887716
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के लाडले अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म में अपनी एक्टिंग और एक्शन को लेकर अहान इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो सुर्खियों में हैं. उनकी गर्लफ्रेंड तान्या श्राफ (Tania Shroff) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक इस तस्वीर में तान्या बड़ी ही रोमांटिक अंदाज में अहान शेट्टी की गोद में बैठी (Ahan Shettya & Tania Shroff Photos ) हुई नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तान्या श्राफ ने पोस्ट में कही दिल की बात
अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तान्या श्राफ (Ahan Shetty’s Girl Friend Tania Shroff) ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है, वह फिल्म तड़प के सेट पर क्लिक की गई हैं. तान्या ने पोस्ट के साथ कैप्शन भी लिखा, जिसमें वो अपने ब्वॉयफ्रेंड अहान शेट्टी के काम की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘यह कोई नहीं जानता होगा कि आपने कितनी मेहनत और लगन से काम किया है, मगर मैं भाग्शयशाली हूं कि मुझे यह देखने को मिला. आप सभी अपेक्षाओं को पार कर चुके हैं.काम के प्रति आपकी लगन प्रेरणादायी है. साथ ही आप जिस तरह से अपने लोगों को सपोर्ट और प्रोटेक्ट करते हैं, यह वकाई कमाल है. मैं अंत तक आपसे प्यार करती रहूंगी. हर बाधा में आपके साथ हूं और यह कभी नहीं बदलेगा.’
पोस्ट पर सुनील शेट्टी का रहा ऐसा रिएक्शन
गर्लफ्रेंड के इस पोस्ट पर अहान शेट्टी ने कमेंट में लिखा, ‘आई लव यू’. तान्या के इस पोस्ट को न सिर्फ आम फैंस बल्कि सेलेब्स भी बेहद पसंद कर रहे हैं. अहान शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी बहन अथिया शेट्टी और उनके ब्यॉफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल ने कमेंट बॉक्स में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. एक फैन ने कमेंट किया है, ‘इस कैप्शन को पढ़कर मेरी आंखों से आंसू छलक उठे.’
स्कूल के जामाने से दोस्त हैं अहान और तान्या
अहान और तान्या दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और ये दोनों काफी लंबे समय से दोस्त थे. साल 2015 में अभिनेता ने तान्या को प्रपोज किया और वे दोनों दोस्त से कपल बन गए. यह कपल अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक साथ बिताए गए पलों को शेयर करता रहता है. वे दोनों अक्सर एक साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं और एक-दूसरे की कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी देखा जाता रहा है.
फिलहाल, अहान शेट्टी अपनी फिल्म ‘तड़प’ की अच्छी कमाई पर बेहद खुश हैं. साथ पिता सुनील शेट्टी भी अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने भी कुछ दिन पहले अपने इंस्टग्राम पर बेटे की काम की तारीफ की थी, सुनील शेट्टी अब भी एक पिता का फर्ज निभाते हुए अपने बेटे की फिल्म तड़प को लगातार प्रमोट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ahan Shetty, Suniel Shetty, Tadap
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा