मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty ) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने हाल ही में ‘तड़प’ (Tadap) के साथ एक अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) लीड रोल में हैं. फिल्म सितंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. लेकिन, फिल्म के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. अहान शेट्टी फैशन डिजाइनर तानिया श्रॉफ (Tania Shroff) को डेट कर रहे हैं. कपल को कई बार साथ में स्पॉट भी किया गया है.
वे अक्सर अपने वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. यही नहीं, तड़प के प्रीमियर में भी तानिया पूरे शेट्टी परिवार के साथ मौजूद थीं. कुछ दिन पहले, अफवाहें थीं कि यह जोड़ा शादी के बंधन में बंधने और जल्द ही घर बसाने की योजना बना रहा है. यह भी बताया गया कि अहान की बहन और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी इसी साल बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल से शादी करने के लिए तैयार हैं.
जिसके बाद अहान के पिता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर सभी अफवाहों को खारिज करते हुए लिखा- ‘पता नहीं कि दुखी होना है या खुश होना है. किसी भी किसी भी तथ्य को सत्यापित करने से पहले उसके बारे में जानने की जरूरत नहीं समझते. इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग पत्रकारिता की विश्वसनीयता को ठेस पहुंचाती है.’
वहीं, अहान शेट्टी ने भी अब अपनी शादी की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. अहान कहते हैं- ‘मैंने कभी कुछ छिपाने की कोशिश नहीं की और इसके बारे में ईमानदार रहा. अगर आप चाहते हैं कि आपके दर्शक स्क्रीन पर आपकी परफॉर्मेंस की तारीफ कें तो आपको अपनी रियल लाइफ को लेकर उनके साथ ईमानदार रहना होगा. मेरी शादी की अफवाहें मुझे परेशान नहीं करती हैं. लेकिन, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. अभी मेरा पूरा ध्यान मेरे करियर और अगली कुछ फिल्मों की ट्रेनिंग की ओर है.’
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऐसा होता है जब वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहते. अहान ने आगे कहा- ‘मेरे कुछ रिश्ते हैं, जो मैं अपने लोगों के साथ शेयर करता हूं. जब लोग मुझसे पूछते हैं, तो मैंने हमेशा पूरी कोशिश की कि ईमानदारी से जवाब दूं. सिर्फ इसलिए कि मैं एक एक्टर हूं, यह उचित नहीं है कि उनके नाम आर्टिकल्स में सर्कुलेट किए जाएं. लेकिन, मेरे बारे में जो लिखा गया उसमें कोई सच्चाई नहीं थी. अगर वो मुझसे संपर्क करते तो मैं उन्हें ये बात साफ कर देता.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ahan Shetty, Bollywood