ऐश्वर्या राय अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को लेकर चर्चा में रहीं थी. (फोटो साभार-Instagram@aishwaryaraibachchan_arb)
मुंबई. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी. अभिषेक और ऐश्वर्या शादी से पहले ही कई सालों तक दोस्त रहे. ऐश्वर्या राय अभिषेक के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को लेकर चर्चा में रहीं थी.
अपनी जिंदगी में प्यार-तकरार और लंबे तमाशे के बाद ऐश्वर्या अपनी लवलाइफ को लेकर काफी निराश थीं. इसी दौरान ऐश्वर्या राय की जिंदगी में एंट्री होती है अभिषेक बच्चन की. दोनों की प्रेमकहानी ऐसी शुरू हुई कि आज भी दोनों के बीच भरपूर प्यार देखने को मिलता है.
इस फिल्स के सेट शुरू हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की लवस्टोरी
साल 2000 में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्ते की खबरें मीडिया में आती रहती थीं. इसी दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साथ में एक फिल्म की जिसका नाम था ढाई आखर प्रेम के. इस फिल्म के दौरान ही दोनों की पहली बार मुलाकात हुई. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही दोस्त बन गए. इसके बाद ऐश्वर्या 2000 से लेकर 20005 सलमान खान के बाद विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहीं. साल 2003 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने रोहन सिप्पी की फिल्म कुछ ना कहो में भी साथ किया.
इसी दौरान दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. यह वही दौर था जब सलमान के साथ ब्रेकअप होने के बाद ऐश्वर्या राय विवेक ओबेरॉय के साथ रिलेशनशिप में थीं. इसी दौरान विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद ऐश्वर्या राय का विवेक से भी रिश्ता खत्म हो गया था. कुछ ना कहो की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच दोस्ती गहरी हुई. इसके बाद साल 2005 में दोनों ने उमराव जान भी साथ में की. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली थी.
सलमान खान और विवेक के साथ चर्चा में रहा रिश्ता
ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रिश्ता आज भी फैन्स के बीच जिंदा है. दोनों की प्रेमकहानी काफी चर्चित रही है. साल 1997 में शुरू हुई ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेमकहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के प्यार और तकरार की खबरें लंबे समय तक लोगों को पढ़ने को मिलते रहे.
इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय की नजदीकियां विवेक ओबेरॉय के साथ बढ़ने लगीं. इसी दौरान विवेक ओबेरॉय ने एक प्रेसकॉन्फ्रेंस कर सलमान खान पर फोन कर उन्हें गालियां देने के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय दोनों का रिश्ता भी विवादों की भेंट चढ़ गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Bollywood news
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल