ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची. (फोटो साभारः Instagram @aishwaryaraibachchan_arb)
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने परिवार संग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ऐश्वर्या के जन्मदिन पर उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने खास अंदाज में बर्थडे विश किया. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फैंस ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इससे ऐश्वर्या बेहद खुश हैं और उन्होंने फैंस का आभार जताने के लिए एक खूबसूरत तस्वीर के साथ प्यारा नोट भी लिखा है. ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों को सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है.
ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या (Aishwarya Rai bachchan Daughter) संग फोटो के लिए पोज दे रही हैं. आराध्या और ऐश्वर्या दोनों मुस्कुरा रहे हैं. दोनों के चेहरा अट्रैक्टिव लग रहा है. उनके बैकग्राउंड में गणपति बप्पा की प्रतिमा दिख रही है. ऐश्वर्या ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आभार! आप सभी के अपार प्यार, हार्दिक शुभकामनाओं, आशीर्वाद और इतनी सकारात्मकता के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद… हमेशा ढेर सारा प्यार. भगवान भला करे.”
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने 49वें जन्मदिन के खास मौके पर सिद्धिविनायक मंदिर जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया. उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थीं. ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें जन्मदिन की एक प्यारी सी शुभकामनाएं दीं. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की पहली फिल्म ‘इरुवर’ से एक तस्वीर शेयर की.
‘इरुवर’ को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म साल 1994 में ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद साल 1997 में आई थी. यह ऐश्वर्या की डेब्यू फिल्म थी. अभिषेक बच्चन ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, वाइफी! प्रेम, प्रकाश, शांति और शाश्वत सफलता,”
बात करे वर्कफ्रंट की, तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार ‘पोन्नियिन सेल्वन: वन’ में देखा गया था. इस फिल्म को भी मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया. फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. इसमें ऐश्वर्या के परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई है. फिल्म में विक्रम, कार्थी, प्रकाश राज, जयम रवि, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaradhya Bachchan, Aishwarya rai bachchan