Dhanush and Aishwaryaa separation: साउथ के दिग्गज अभिनेता धनुष (Dhanush) और उनकी पत्नी ऐश्वर्या (Aishwarya) ने सोमवार की रात अपने चाहने वालों को जोरदार झटका दिया. दोनों 18 साल बाद अलग होने वाले हैं, इस बात की जानकारी धनुष और ऐश्वर्या दोनों ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक पोस्ट के जरिए दी. हालांकि, धनुष के पिता व तमिल फिल्म निर्माता कस्तूरी राजा (Kasthuri Raja) ने अलग हुए जोड़े के अलगाव को ‘एक पारिवारिक झगड़ा’ करार दिया और अफवाहों का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों तलाक लेने वाले हैं.
कस्तूरी राजा ने Dailythandhi न्यूजपेपर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने की वजह सिर्फ असहमति है. यह एक पारिवारिक झगड़ा है, जो आमतौर पर एक विवाहित जोड़े के बीच होता है. जाहिर है, यह तलाक नहीं है. धनुष और ऐश्वर्या फिलहाल चेन्नई में नहीं हैं. दोनों हैदराबाद में हैं. मैंने उन दोनों से फोन पर बात की और उन्हें कुछ सलाह दी है.’
बता दें, सोमवार की रात धनुष (Aishwaryaa Rajinikanth separation) ने ट्विटर पर एक लंबा नोट साझा करते हुए लिखा था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. इस पोस्ट में धनुष ने लिखा, ‘हम एक दोस्त, एक कपल और माता-पिता के रूप में पिछले 18 सालों से साथ रहे.. हमारी यात्रा विकास, समझ, समायोजन और अनुकूलन की रही है… आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक जोड़े के रूप में अलग होने का फैसला किया है. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इसे डील करने के लिए हमें आवश्यक गोपनीयता दें. ओम नमशिवाए. स्प्रेड लव. आपका डी.’
वहीं, ऐश्वर्या, जो दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं, ने भी यही पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोई कैप्शन की जरूरत नहीं… सिर्फ आपकी समझ और आपका प्यार जरूरी!’ बता दें, धनुष और ऐश्वर्या की शादी 18 नवंबर 2004 को हुई थी. इन दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम लिंगा और यात्रा राजा है. ऐश्वर्या एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. वो एक फेमस डायरेक्टर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dhanush, Rajinikanth