अजय देवगन ने अपनी फिल्म ’दृश्यम 2’ के हिंदी डब वर्जन को रिलीज से रोका. (फोटो साभार: Instagram@ajaydevgn)
मुम्बई. फिल्में, गाने, पार्टी को देखकर यह अनुमान लगाया जाता है कि यह ग्लैमर की दुनिया काफी हसीन है. लेकिन इस चकाचौंध के पीछे एक बड़ा बिजनेस है और इसमें हर कोई अपना दांव लगाने के लिए तैयार बैठा है. फिल्मों की रिलीज इतनी आसान नहीं होती. राइटर्स, स्क्रीन, डिस्ट्रीब्यूशन आदि कई पेंच इसके पीछे होते हैं. ऐसा ही एक पेंच ‘दृश्यम 2′ (Drishyam 2’) की रिलीज को लेकर फंस गया था. ऐसे में लीड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने खुद रुपये देकर यह मामला सुलझाया. आइए, आपको इनसाइड स्टोरी बताते हैं.
अजय देवगन अभिनीत ‘दृश्यम’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. यही कारण है कि मेकर्स अब फिल्म का दूसरा भाग ‘दृश्यम 2’ लेकर आए हैं. श्रिया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म 18 नवम्बर को रिलीज हो रही है. सब कुछ प्लानिंग के अनुरूप चल रहा था लेकिन फिल्म के मेकर्स के होश तब उड़ गए, जब पता चला कि निर्माता मनीष शाह तेलुगु में बनी ‘दृश्यम’ के हिंदी डब वर्जन के राइट्स ले चुके हैं और उसे यू-ट्यूब पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
अजय और कुमार मंगत हुए परेशान
‘दृश्यम 2’ के निर्माता कुमार मंगत और अजय देवगन को जब यह बात पता चली तो वे खासे परेशान हो गए. जाहिर है फिल्म की रिलीज से पहले डब वर्जन का यू-ट्यूब पर आना सीधे तौर पर फिल्म के व्यवसाय को नुकसान पहुंचाएगा. ईटी टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अजय और कुमार मंगत ने इसे लेकर मनीष शाह से बात की. उन्होंने मनीष से पूछा कि डब वर्जन को फिलहाल जारी करने से रोकने के लिए वे कितना लेंगे. इस पर मनीष ने 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ 3.5 करोड़ रुपये मांगे. मेकर्स ने यह रुपये मनीष को देकर डब वर्जन की रिलीज को रोक दिया है. खबर है कि यह रुपये अजय देवगन ने दिए हैं.
इसमें गलत क्या है?
गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मालिक मनीष शाह से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था, ‘इसमें गलत क्या है? यह एक बिजनेस डिसीजन है. जब निर्माता कोई फिल्म शुरू करता है तो उसे रुपयों की जरूरत होती है. मैं हिंदी डब वर्जन के अधिकार खरीदता हूं और फिर बिजनेस करता हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Tabu
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई