'Mayday' का एक शेड्यूल हुआ खत्म, फिल्म के सेट से अजय देवगन ने पोस्ट की फोटो

अजय देवगन ने शेयर की मेडे के सेट से फोटो
आज ही अजय देवगन (Ajay Devgan) ने 'मेडे' (Mayday) फिल्म के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वो गंभीर मुद्रा में कैमरे में देखते नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 7:29 PM IST
एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. 'सिंघम', 'दृश्यम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उनका बेमिसाल अभिनय देखने को मिला है. अब अजय देवगन फिर से डायरेक्शन करते भी नजर आने वाले हैं. अजय अपनी फिल्म 'मेडे' को डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
उनका साइकिलिंग करते हुए वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
आज ही अजय देवगन ने 'मेडे' (Mayday) फिल्म के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में वो गंभीर मुद्रा में कैमरे में देखते नजर आ रहे हैं. अजय ने इस फोटो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा- "फिल्म के सेट पर मौजूद होकर बहुत संतुष्टि महसूस होती है. एक लंबा शेड्यूल लगभग पूरा हो चुका है. अगला शेड्यूल जल्द ही पूरा होने वाला है."अजय देवगन की इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाली हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज है क्योंकि इस फिल्म में यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर यूट्यूबर्स में से एक कैरी मिनाटी (Carry Minati) यानी अजय नागर (Ajay Nagar) भी नजर आने वाले हैं.आज ही रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी थी कि वो मेडे फिल्म की शूटिंग के लिए सेट तक साइकिलिंग करती हुई जाती हैं.View this post on Instagram
View this post on Instagram
उनका साइकिलिंग करते हुए वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.