रोहित शेट्टी संग अजय देवगन ने किया ‘सिंघम अगेन’ का ऐलान (फोटो साभार इंस्टाग्राम@ajaydevgn)
मुबंई. ‘सिंघम’ (Singham) और ‘सिंघम रिटर्न्स’ ( Singham Returns) से फैंस का दिल जीतने के बाद अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की हिट जोड़ी फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. रोहित संग दोबारा काम करने और पुलिस ड्रामा फ्रेंचाइजी से फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार अजय ने नए साल पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह कैसे इस साल की अच्छी शुरुआत करने जा रहे हैं.
बता दें कि अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शेट्टी के साथ एक तस्वीर भी साझा की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वे दोनों फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर के लिए मिले थे. इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा- ‘रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन की कहानी के साथ नए साल की अच्छी शुरुआत की. मैंने स्क्रिप्ट सुनी है. भगवान ने चाहा तो यह हमारी 11वीं ब्लॉकबस्टर होगी.’
सामने आई तस्वीर में अजय देवगन ब्लैक ड्रेस और रोहित शेट्टी ब्राउन कलर की शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. अजय अपने माथे पर चंदन लगाए रोहित के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में अजय का लुक देखकर लग रहा है कि दोनों उनकी आने वाली फिल्म भोला के शूटिंग सेट पर मिले हैं. अजय के पोस्ट करते ही उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. फैंस उनकी फिल्म का इंतजार करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
दीपिका पादुकोण फिल्म में बनेंगी ‘लेडी सिंघम’?
‘सिंघम अगेन (Singham Again)’ को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म में अजय के अपोजिट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दिखाई देंगी. उन्हें फिल्म में ‘लेडी सिंघम’ के लिए चुना गया है. हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news., Rohit shetty
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!