अजय देवगन और सुनील शेट्टी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. (फोटो साभार: suniel.shetty/ajaydevgn/Instagram)
मुंबई: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के प्रमोशन में एक्टर जोर-शोर से जुटे हुए हैं. वहीं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) वेब सीरीज ‘हंटर’ (Hunter) और अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इन दोनों एक्टर्स ने एक साल आगे-पीछे बॉलीवुड में एंट्री ली और कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है. इसके अलावा इनके बीच एक और कॉमन बात है, जिसकी लोग अक्सर चर्चा करते रहते हैं. वो है इनका लुक, खुद अजय की वाइफ काजोल ने भी इसे नोटिस किया है.
अजय देवगन 53 साल के हो गए हैं, एक्टर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) से डेब्यू किया था. इतने बरसों में अगर अजय के लुक पर नजर डाले तों बढ़ती उम्र के साथ अधिक हैंडसम होते जा रहे हैं. वहीं सुनील शेट्टी 61 साल के हो चुके हैं. सुनील ने 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से डेब्यू किया था. 30 बरसों में सुनील ने ना सिर्फ नाम-दाम कमाया बल्कि इनके लुक में भी जबरदस्त बदलाव आया है.
अजय होते जा रहे हैं अधिक हैंडसम
धीर-गंभीर रहने वाले अजय देवगन एक सफल एक्टर और सफल निर्माता-निर्देशक के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके हैं. अजय ने सोशल मीडिया पर एक बार अपने फिल्मी करियर का कोलॉज शेयर किया था. इस पर एक नजर डालें तो आपको दिख जाएगा कि साल 1991 से साल 2023 तक अजय के लुक में कितना बदलाव आया है.
View this post on Instagram
खुद काजोल ने भी किया है नोटिस
अजय के 50वें जन्मदिन पर खुद उनकी वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ने एक फोटो शेयर कर कहा था कि ‘आपको शुभकामनाएं दे रही हूं और सच में मुझे लगता है कि 50 की उम्र में आप और भी कमाल के हो गए हो’.
अब बात
सुनील शेट्टी में आया है जबरदस्त बदलाव
वहीं सुनील शेट्टी की. 61 साल की उम्र में नौजवानों को फिटनेस में मात देते हुए सुनील पहले से अधिक हैंडसम हो गए हैं. सुनील की पहले की तस्वीर देखिए और खुद ही अंदाजा लगा लीजिए.
सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की शादी की है. सुनील भले ही ससुर बन गए हैं लेकिन इनका जलवा कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है.
सुनील शेट्टी वेब सीरीज ‘हंटर’ में एक्शन करते नजर आ रहे हैं तो ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं. इन्हें देखकर ही कहा जाता है कि 60 साल के बूढ़े या 60 साल के नौजवान.
.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment Special, Suniel Shetty
Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने हाथियों के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, देखें तस्वीरें
इस जुगाड़ से पुराना फ्रिज भी देगा नए जैसी कूलिंग, खर्च भी ज्यादा नहीं, सिर्फ 200 रुपये से भी कम में होगा काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को मिला नया प्यार! अनजान आदमी संग शेयर की फोटो, लिखा, 'मुझे खुशी का अधिकार नहीं?'