काजोल के लिए अजय देवगन ने भेजा प्यार (फोटो साभार इंस्टाग्राम @ajaydevgn)
मुबंई. काजोल ( Kajol) की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salam Venky) आज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में काजोल अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनके पति एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी और चीयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि वह काजोल ही जो उनकी लाइफ को शानदार बनाती हैं.
बता दें कि अजय ने पोस्ट में काजोल की एक फोटो शेयर की ,जिसपर लिखा है, काजोल के लिए जिसने मेरी जिंदगी बड़ी बनाई है.’ आगे उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आप फिल्म में सबसे शानदार हैं. सलाम वेंकी ने मुझे भावनात्मक रूप से चार्ज किया है. यह बेहद खास है. पूरी टीम, कास्ट और क्रू को बधाई, खासकर रेवती आशा केलुन्नी और विशाल एन जेठवा को मेरी शुभकामनाएं.”
मोटिवेशनल फिल्म है
सलाम वेंकी आज 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की बात करें तो इसमें काजोल और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं. रेवती ने इसे डायरेक्ट किया है. यह एक मोटिवेशनल फिल्म है. खास बात ये है कि फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है.
काजोल करेंगी ओटीटी डेब्यू
बता दें कि ‘सलाम वेंकी’ के बाद काजोल ‘द गुड वाइफ’ के साथ अपनी वेब सीरीज की शुरुआत भी करेंगी, जो अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा का हिंदी वर्जन. दूसरी ओर अजय फिलहाल ‘दृश्यम-2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. वह अगली बार ‘भोला’ में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Entertainment news., Kajol
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम
रेतीले धोरों में राजसी वैभव: धरती पर उतरे चांद-तारे, शादी देख दंग रह गए लोग, यादें संजोते रहे