फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. फिल्म अपनी बेजोड़ कहानी और एक्टर्स के शानदार अभिनय के बदौलत दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही थी. अब दर्शकों को अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में अजय देवगन के जबरदस्त एक्शन सीन हैं.
फिल्म के ट्रेलर में अजय को अकेले ही दुश्मनों को धूल चटाते हुए देखा जा सकता है. तमिल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक ‘भोला’ 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में एक रात का किस्सा दिखाया गया है, जिसमें एक सामान्य आदमी अपने जुनून के चलते अकेले ही दुश्मनों को धूल चटा देता है. फिल्म में उनका अंदाज ‘वन मैन आर्मी’ वाला है.
View this post on Instagram
मूल फिल्म ‘कैथी’ की कहानी एक अपराधी के बारे में है जो जेल से सजा काटने के बाद बेटी से मिलना चाहता है, पर उसके आगे ड्रग माफिया और पुलिस रुकावट बनकर खड़े हो जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ की रिलीज से पहले इसके विलेन और कहानी के बारे में बताया. वे फिल्म के विलेन को लेकर बोले, ‘मैं चाहता था कि जोखिम गहरा दिखे. ‘भोला’ के सामने आने वाले विलेन की पहचान अलग-अलग बनाना मकसद था. फिल्म में विलेन से भी ज्यादा पागल भोला है.’
अजय देवगन ने फिल्म ‘भोला’ में न सिर्फ एक्टिंग की है, बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव का भी अहम रोल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है. शुरुआती कुछ घंटों में फिल्म के 1200 से अधिक टिकट बिक गए हैं जो एक अच्छी शुरुआत है.
.
Tags: Ajay Devgn
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा