होम /न्यूज /मनोरंजन /फिल्म के सेट पर मिले थे पहली बार, रिलेशनशिप टिप्स देते-देते अजय देवगन कर बैठे प्यार, काजोल के पापा थे खिलाफ..

फिल्म के सेट पर मिले थे पहली बार, रिलेशनशिप टिप्स देते-देते अजय देवगन कर बैठे प्यार, काजोल के पापा थे खिलाफ..

अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@roopa__kajol)

अजय देवगन और काजोल ने 1999 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@roopa__kajol)

Ajay Devgn Kajol Life Story: 'भोला' फिल्म के स्टार अजय देवगन ने काजोल से शादी करने से पहले उनके साथ कई फिल्मों में काम ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई पावर कपल्स जहां पहली नजर में अपने पार्टनर को दिल दे बैठ थे, वहीं अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल के बीच ‘लव एट फर्स्ट साइट’ जैसी कोई बात नहीं थी. दोनों पहली बार फिल्म ‘हलचल’ (1995) के सेट पर मिले थे. उस समय दोनों किसी और को डेट कर रहे थे, लेकिन जब उन्हें प्यार हुआ, तो सिर्फ अपने दिल की बात सुनी. वे आज शादी के 23 साल बाद भी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

अजय देवगन के साथ अपनी पहली फिल्म ‘हलचल’ की शूटिंग का जिक्र करते हुए काजोल ने अपना दिल खोलकर रख दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म ‘हलचल’ का पहला शॉट देते समय उन्हें एहसास हुआ कि अजय उनकी जिंदगी में बेहद खास रोल निभाएंगे. वे सेट पर दोस्त बनकर साथ रहते. तब अजय उन्हें रिलेशनशिप एडवाइज दिया करते थे.

Ajay devgn kajol Love Story, Ajay devgn life, Ajay devgn marriage, Ajay devgn birthday, Ajay devgn Movies, Ajay devgn age, Ajay devgn new movie, Ajay devgn latest News, Ajay devgn daughter, Ajay devgn son, Kajol Love Story, Kajol age, Ajay devgn Bholaa, Bholaa Box office collection

अजय देवगन-काजोल अपने बच्चों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. (फोटो साभार: ajaydevgn/kajol/Instagram)

48 साल की काजोल को शुरू में यह देखकर अजीब लगता था कि अजय बहुत कम बात करते हैं. उन्हें अकेले एक किनारे बैठना अच्छा लगता था, लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत होने लगी जो दोस्ती में बदल गई. अजय और काजोल ने ‘हलचल’ के बाद ‘इश्क’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘राजू चाचा’ और ‘दिल क्या करे’ जैसी फिल्मों में काम किया. वक्त बीतने के साथ उनके बीच प्यार गहराने लगा. आखिरकार, दोनों ने 1999 में शादी कर ली.

2 बच्चों के मम्मी-पापा हैं अजय-काजोल
काजोल एक वक्त के बाद जिंदगी में ठहराव चाहती थीं, इसलिए शादी करने का फैसला किया, लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी 25 साल की उम्र में शादी करे. पिता चाहते थे कि बेटी अपने करियर पर ध्यान लगाए, लेकिन मां तनुजा बेटी के पक्ष में थीं, जिसकी वजह से अजय देवगन के साथ उनकी शादी मुमकिन हो पाई. आज कपल के एक बेटा और बेटी हैं. बेटे का नाम युग है, जबकि बेटी का नाम न्यासा है.

54 साल के हुए अजय देवगन
अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भोला’ के चलते सुर्खियों में हैं जो 30 मार्च को रिलीज हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 7.40 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में 18.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आज 2 अप्रैल को अजय देवगन 54 साल के हो गए हैं. वे अगली बार फिल्म ‘मैदान’ में नजर आएंगे.

Tags: Ajay Devgn, Bollywood Birthday, Kajol

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें