विवादों में फंसी अजय देवगन की फिल्म Tanhaji, मिली ऐसी धमकी
News18Hindi Updated: November 20, 2019, 7:07 PM IST

अजय देवगन की 'तान्हाजी' पर लगा आरोप
अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म को लेकर विधायक ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 'तान्हाजी' (Tanhaji) के मेकर्स पर सवाल उठाया गया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 20, 2019, 7:07 PM IST
मुंबई. हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज हुआ और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई. कोई अजय देवगन के किरदार को लेकर बातें कर रहा है तो कोई इस फिल्म के विलेन यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के किरदार को पसंद कर रहा है. इन सबके बीच इस फिल्म को लेकर एक तगड़ा विवाद सामने आया है. हाल ही में 'तान्हाजी' के मेकर्स को खुली धमकी भी दी गई है.
दरअसल, हाल ही में एनसीपी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 'तान्हाजी' को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 'तान्हाजी' के मेकर्स पर इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही खुली धमकी भी दी गई है. जितेंद्र आव्हाड ने लिखा- 'ओम राउत ने आपकी तन्हाजी फिल्म का ट्रेलर देखा, कुछ अस्वाभाविक और गलत चीजों में आप जल्दी बदलाव करें. इस चीजों के साथ आपने अपने विचारों के जरिए छेड़छाड़ की है, या फिर मुझे इसे अपने तरीके से देखना होगा. अगर इसे खतरा माना जाए तो ऐसा ही सही'.
माना जा रहा है कि ये आंदोलन का इशारा हो सकता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब किसी पीरियड फिल्म पर इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने के आरोप लग रहे हैं. इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी ऐसे ही विवादों में फंस चुकी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि जितेंद्र आव्हाड के आरोपों पर 'तान्हाजी' के मेकर्स क्या जवाब देंगे.
बात करें फिल्म की तो अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' मुगलों के खिलाफ लड़ी गई मराठाओं की जंग की कहानी है. तानाजी की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है, जहां मुगल कोंढाणा पर फतह करना चाहते हैं. वहीं मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Pati Patni Aur Woh का पहला गाना रिलीज, याद आ जाएगा गोविंदा का डांस
दरअसल, हाल ही में एनसीपी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 'तान्हाजी' को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 'तान्हाजी' के मेकर्स पर इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही खुली धमकी भी दी गई है. जितेंद्र आव्हाड ने लिखा- 'ओम राउत ने आपकी तन्हाजी फिल्म का ट्रेलर देखा, कुछ अस्वाभाविक और गलत चीजों में आप जल्दी बदलाव करें. इस चीजों के साथ आपने अपने विचारों के जरिए छेड़छाड़ की है, या फिर मुझे इसे अपने तरीके से देखना होगा. अगर इसे खतरा माना जाए तो ऐसा ही सही'.
ओम राऊत तुमच्या तान्हाजी चित्रपटाचा ट्रेलर पाहिला , त्यामध्ये काही प्रसंगात तुम्ही ज्या अनैतिहासिक आणि चुकीच्या गोष्टी घुसडल्या आहेत त्यामध्ये लवकरात लवकर बदल करा अन्यथा यामध्ये मला माझ्या पद्धतीने लक्ष घालावे लागेल.याला धमकी समजली तरी चालेल.#TanhajiTrailer @omraut
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) November 20, 2019
Loading...
बात करें फिल्म की तो अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' मुगलों के खिलाफ लड़ी गई मराठाओं की जंग की कहानी है. तानाजी की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है, जहां मुगल कोंढाणा पर फतह करना चाहते हैं. वहीं मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Pati Patni Aur Woh का पहला गाना रिलीज, याद आ जाएगा गोविंदा का डांस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 20, 2019, 6:36 PM IST
Loading...