12 साल बाद पर्दे पर साथ दिखेंगे अजय देवगन-काजोल, सामने आया 'तानाजी' का First Look

यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.
अजय (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) फिल्म 'यू मी और हम' में आखिरी बार साथ नजर आए थे. यह फिल्म साल 2008 में आई थी. अब काजोल 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' (Tanaji: The Unsung Warrior) में सावित्री बाई मालुसारे के किरदार में दिखेंगी.
- News18India
- Last Updated: November 18, 2019, 11:45 AM IST
काजोल इस फिल्म में सावित्री बाई मालुसारे का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. काजोल का इस पोस्टर में लुक काफी दमदार लग रहा है. उनकी आंखे काफी कुछ बयां करती दिख रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'सावित्री बाई मालुसारे - तानाजी के साहस का सहारा.. और उनके बल की शक्ति. ' वहीं काजोल ने अपना यह पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं आपको हारने नहीं दूंगी.' आप भी देखें काजोल का यह लुक.
Savitribai Malusare - Tanhaji ke saahas ka sahara... aur unke bal ki shakti. #TanhajiTheUnsungWarrior in cinemas 10th January 2020. TANHAJI TRAILER TOMORROW@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/i2CcMbWcAa
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 18, 2019
MIND that was as sharp as a sword...#TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020.@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/t23NbaqiYM
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 21, 2019
सैफ अली खान इस फिल्म में नेगेटिव शेड में नजर आएंगे.
Udaybhan Ke Darbar Mein Ghalati Ki Maafi Nahi Sirf Sazah Milti Hai…#TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. #TanhajiTrailerOnNov19#SaifAliKhan @itsKajolD @omraut @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/eXrqNOnbzp
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 13, 2019
बता दें कि अजय और काजोल फिल्म 'यू मी और हम' में आखिरी बार साथ नजर आए थे. यह फिल्म साल 2008 में नजर आई थी.
यह भी पढ़ें: Video में खुली दीपिका पादुकोण-रणबीर कपूर की पोल, पैसे लेकर दी आदित्य रॉय कपूर को Birthday Wishes
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.