बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप (Ajay Devgn Kichcha Sudeepa Debate) राष्ट्रीय भाषा को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. अजय ने किच्चा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए करारा जवाब दिया है. ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद, कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने एक इवेंट में पैन इंडियन फिल्मों के बारे में बात की और कहा, “हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं है.” इस पर अजय ने किच्चा के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हिंदी में लिखे एक ट्वीट में पूछा कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो सुदीप अपनी फिल्में हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं?
अजय देवगन (Ajay Devgn Tweet) ने अपने ट्वीट में लिखा, “किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी. जन गण मन.” अजय के इस ट्वीट पर किच्चा ने भी अपनी सफाई दी.
किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep Vs Ajay Devgn) ने अजय देवगन के ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, “सर, मैं देश की हर भाषा से प्यार और सम्मान करता हूं. मैं इस टॉपिक को यहीं खत्म करना चाहता हूं. जैसा मैने कहा कि यह लाइनें संदर्भ से पूरी तरह से अलग है. आपको हमेशा प्यार करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. उम्मीद करता हूं जल्द मिलेंगे.”
अजय देवगन की बेटी न्यासा क्या बॉलीवुड में रख रही हैं कदम? पापा ने खोला राज
किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep Tweet) ने यही नहीं रुके, उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “हेलो अजय देवगन सर… उम्मीद करता हूं ये बात आप तक पहुंच गई होगी कि जिस संदर्भ में मैंने कहा था वो लाइन पूरी तरह से अलग है. जब हम मिलेंगे इस पर व्यक्तिगत तौर पर बात की जाएगी कि मैंने वो बयान क्यों दिया गया था. यह किसी को हर्ट करने, उकसाने या कोई बहस शुरू करने के लिए नहीं था. मैं ऐसा क्यों करुंगा सर.”
किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep On Hindi) ने अगले ट्वीट में लिखा,”और अजय सर… आपने जो हिंदी में मैसेज लिखा है, वो समझ में आया है. सिर्फ इसलिए कि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया, प्यार किया और सीखा. कोई अपराध नहीं सर,,, लेकिन सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो क्या स्थिति होगी.!! क्या हम भी भारत के नहीं हैं सर.”
अजय देवगन (Ajay Devgn React) ने किच्चा सुदीप के इन ट्वीट पर अजय देवगन ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा,”हेलो किच्चा, आप दोस्त हैं. गलतफहमी को दूर करने के लिए धन्यवाद. मैं हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री को एक ही मानता हूं. हम सभी भाषाओं को सम्मान करते हैं. शायद ट्रांसलेशन में कुछ छूट गया होगा. “
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Kichcha sudeep