फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है. (फोटो साभारः Twitter@taran_adarsh)
नई दिल्लीः फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj The Pride of India) 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है. यह फिल्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है. अजय देवगन (Ajay Devgn), संजय दत्त (Sanjay Dutt), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म में खास रोल निभाया है. नेटिजंस सोशल मीडिया पर फिल्म को सराह रहे हैं. दर्शक फिल्म को देशभक्ति से भरे डायलॉग और एक्शन की वजह से ही पसंद नहीं कर रहे हैं. फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है, जो उन्हें लुभा रहा है.
फिल्म में भारतीय सैनिकों की बहादुरी के साथ-साथ 300 गांववालों के साहस को परदे पर बड़ी खूबसूरती के साथ उतारा गया है. अजय देवगन, संजय दत्त, नोरा फतेही, सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज 13 अगस्त से इस फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+होस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू हुई है. फिल्म में अजय ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभाई है, जो 1971 के युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के इंचार्ज थे. यह एयरबेस पाकिस्तान की ओर से भारी बमबारी के बीच भी सेना को अपनी सेवा दे रहा था. फिल्म की रिलीज होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर रिएक्शन आने लगे थे. नेटिजंस ने एक्टर्स की तारीफ की है और उनके अभिनय को बेहतरीन बताया है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: दिव्या अग्रवाल ने गुस्से में भरी बाल्टी से किया रिद्धिमा पंडित पर हमला, देखें VIDEO
दर्शकों ने भारतीय सैनिकों की बहादुरी के साथ-साथ स्क्रीन पर 300 गांववालों को भी पसंद किया है. फिल्म की तारीफ करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है. उन्होंने फिल्म को बेहद रोमांचक बताया है और इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म के विजुअल्स की तारीफ की है. अजय देवगन अपने शानदार फॉर्म में फिर से नजर आए हैं.’ फिल्म को लेकर कई ट्विटर यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर लिखता है, ‘अजय देवगन सर और उनकी भुज की टीम और फैंस को शुभकामनाएं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘अजय…उन्होंने फिर से कमाल का काम किया है.’
.
Tags: Ajay Devgn, Bhuj The Pride of India
PHOTOS: सिलिगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में पेश हुआ दुनिया का सबसे महंगा आम Miyazaki, लाखों में 1 Kg की कीमत, ऐसा क्या है खास?
‘ऊपर वाला जब अकल बांट रहा था, तब राहुल द्रविड़ कहां थे'? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कोच को सुनाई खरी-खरी
स्वरा भास्कर ही नहीं, ये 7 एक्ट्रेस भी शादी के चंद महीने बाद दे चुकी हैं गुड न्यूज, तीसरा नाम है बेहद शॉकिंग