होम /न्यूज /मनोरंजन /17 साल बाद अक्षय कुमार और सलमान खान ने साथ लगाए ठुमके! लोगों ने ताजा कर दीं पुरानी यादें, देखें वीडियो

17 साल बाद अक्षय कुमार और सलमान खान ने साथ लगाए ठुमके! लोगों ने ताजा कर दीं पुरानी यादें, देखें वीडियो

सलमान खान और अक्षय कुमार ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने पर साथ में जमकर धूम मचाई है. (फोटो साभार-Instagram@akshaykumar)

सलमान खान और अक्षय कुमार ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने पर साथ में जमकर धूम मचाई है. (फोटो साभार-Instagram@akshaykumar)

सलमान खान और अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान और अक्षय 'मैं खिलाड़ी तू अनाड ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. सलमान खान ने साल 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी. तो वहीं अक्षय कुमार ने 3 सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. हाल ही में सलमान खान और अक्षय कुमार ने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने पर साथ में जमकर धूम मचाई है. अक्षय और सलमान खान ने इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

अक्षय कुमार और सलमान खान साथ में ‘मैं खिलाड़ी’ बैठकर एक गाना देखते हैं. इस गाने को देखकर दोनों उठते हैं और साथ में जमकर ठुमके लगाते हैं. 50 की उम्र पार कर चुके दोनों ही एक्टर की एनर्जी भी कमाल लग रही है. वहीं अक्षय और सलमान खान के फैन्स ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

17 साल बाद साथ में नजर आए अक्षय कुमार और सलमान खान!
अक्षय कुमार और सलमान खान दोनों ही 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं. दोनों साथ में स्ट्रगल करते हुए सुपरस्टार बने हैं. अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ कुल 2 फिल्में की हैं. साल 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी काफी हिट भी साबित हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

सुपरहिट रही थी दोनों की जोड़ी

दोनों दोस्त बनकर इस फिल्म में एक साथ आए थे. डेविड धवन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इसके बाद सलमान खान और अक्षय कुमार ने साल 2006 में जानेमन फिल्म भी साथ में की थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा ने भी मुख्य किरदार निभाया था. डायरेक्टर शिरीष कुंदर की यह डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म में दोनों के बीच काफी विवाद भी रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

सलमान खान ने इस फिल्म में उनका रोल काटने की कोशिश करने के अक्षय कुमार पर आरोप लगाए थे. आरोपों के जवाब में अक्षय कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘हां, मैंने सलमान खान का रोल काटने की कोशिश की थी. लेकिन मैं ऐसा कर नहीं पाया. क्योंकि सलमान खान ने इतना शानदार काम किया है. सलमान खान ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन काम इसी फिल्म में किया है.’

Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें