अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को प्रकृति से बहुत प्यार है और ये उनकी पोस्ट में अक्सर झलक जाता है. काम से थोड़ा वक्त निकालकर वह अक्सर खुद को थोड़ा समय इस खूबसूरत प्रकृति को देते हैं. पिछले दिनों परिवार के साथ वक्त बीताने के बाद अब अक्षय छोटी-छोटी चीजों में खुशियां देख रहे हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बकरियों को घास खिलाते बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस को एक खास मैसेज दिया है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस को ट्रीट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अक्षय अपने हाथ में हरी-हरी घास बकरियों को खिलाते दिखाई दे रहे हैं. बड़े प्यार से अक्षय बकरियों को घार खिला रहे हैं और बकरियों घास को खाने के लिए उनपर चढ़ रही है.
वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘छोटी छोटी चीजों में बड़ी बड़ी खुशियां मिल रही हैं… सर्वशक्तिमान से हम और क्या मांग सकते हैं? हर एक दिन के लिए भगवान का शुक्रिया, हम प्रकृति के बीच जीवित हैं। #AttitudeOfGratitude’. इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘केसरी’ का सुपरहिट गाना ‘तेरी मिट्टी’ (Teri Mitti Song) लगाया है.
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखकर उनके फैंस अक्षय की खूब तारीफ कर रहे हैं. वो एक्टर इस दिलदार और जानवरों के प्रति प्यार को पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें, पिछले दिनों अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म बच्चन पांडे का पोस्टर शेयर करके बताया कि ये फिल्म इसी साल 18 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षयके वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा अक्षय बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2 में नजर आने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar