Bachchan Pandey New Release Date: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी (Bachchan Pandey release date) को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की नई रिलीज डेट थोड़ी आगे बढ़ा दी गई है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभी थोड़ी देर पहले ही फिल्म के दो नए पोस्टर के साथ, फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया है.
अक्षय कुमार ने फिल्म के दो नए पोस्टर के साथ अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, ‘एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस.. इस साल होली के लिए लोड की जा रही है.’ साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया है कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी को भी टैग किया है.
अक्षय ने इस फिल्म का दो धांसू पोस्टर भी रिलीज किया है, जिसमें अक्षय का बिलकुल अलग और डेंजरस लुक भी नजर आ रह है. इस फिल्म के नए पोस्टर्स ने फैंस के बीच और भी ज्यादा एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है. बता दें, इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सेनन और जैकलीन नजर आने वाली हैं. ‘बच्चन पांडे’ कृति सेनन और अक्षय कुमार की दूसरी फिल्म है. इससे पहले ये जोड़ी ‘हाउसफुल 4’ में नजर आ चुकी है.
वहीं, अक्षय की बात करें तो निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ उनकी ये 10वीं फिल्म होगी. बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. फिटनेस और काम के प्रति जुनून का ही नतीजा है कि बीते साल यानी 2021 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की कई फिल्में रिलीज हुई थीं. ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi), ‘बेलबॉटम’ (BellBottom) और ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) को दर्शकों ने सराहा है. इस साल भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड रहने वाला है.
कई एक्टर्स जहां एक-दो प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर रहे हैं, वहीं, अक्षय कुमार एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग निपटाने में जुटे हुए हैं. कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है, तो कई फिल्मों की बाकी है. अक्षय की अपकमिंग फिल्मों में ‘बच्चन पांडे’ के अलावा ‘रक्षा बंधन’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘राम सेतु’ का नाम शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Bachchan Pandey