एक्ट्रेस शांति प्रिया वेब सीरीज 'द धारावी बैंक' डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @shanthipriyaray)
अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म ‘सौगंध’ में लीड एक्ट्रेस रहीं शांति प्रिया सालों बाद वेब सीरीज ‘द धारावी बैंक’ (The Dharavi Bank) से कमबैक कर रही हैं. हालांकि वेब सीरीज के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस लंबे अंतराल के बाद एक्टिंग में वापसी करेंगी. एक्ट्रेस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने शांति प्रिया के डिजिटल डेब्यू की पुष्टि की है, लेकिन शो के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.
शांति प्रिया (Shanti Priya Comeback) बॉलीवुड की उन कुछ एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया से कई बार ब्रेक लिया है. उन्होंने लगभग तीन बार गैप लिया और एक्टिंग की दुनिया में लौटी हैं. लेकिन उन्होंने खुद को फिल्मों तक सीमित नहीं रखा है. उन्होंने ‘माता की चौकी’ और ‘द्वारकाधीश’ जैसे कई टीवी सीरियल में भी काम किया है.
बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar Debut) की डेब्यू फिल्म के साथ ही ‘सौगंध’ शांति प्रिया के लिए भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी. शांति प्रिया ने इससे पहले कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई फिल्मों में काम किया. साल 1994 में आई फिल्म ‘इक्के पे इक्का’ के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा.
View this post on Instagram
शांति प्रिया (Shanti Priya Tv Show) साल 1995 में आए टीवी शो ‘विश्वमित्र’ में दिखाई दीं. इस शो के बाद उन्होंने लगभग 7 साल का ब्रेक लिया और 2002 में टीवी के पॉपुलर साइंस-फिक्शन ‘आर्यमान- ब्रह्मांड का योद्धा’ में मुकेश खन्ना के अपॉजिट दिखाई दीं. उन्होंने इस शो के बाद भी ब्रेक लिया और साल 2008 में टीवी शो ‘माता की चौकी’ से कम बैक किया. बाद में वह शो ‘द्वारकाधीश’ में दिखाई दीं. साल 2012 के बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया.
शांति प्रिया (Shanti Priya Marriage) ने साल 1999 में एक्टर सिद्धार्थ राय से शादी की थी. सिद्धार्थ ने ‘बाजीगर’ और ‘वंश’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. शादी के 5 साल बाद ही सिद्धार्थ का निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. तब तक दोनों के दो बेटे हो चुके थे. शांति प्रिया तबसे अपने बेटों की केयर कर रही हैं.
शांति प्रिया (Shanti Priya Controversy) पिछले साल खबरों में थीं, जब उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में नस्लवादी कमेंट्स का सामना करना पड़ा था. तभी वह बॉलीवुड छोड़ना चाहती थी. शांति प्रिया ने मिथुन चक्रवर्ती के अपॉजिट भी लीड रोल निभाया है. उन्होंने मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती के साथ ‘द हैमिल्टन पैलेस’ में काम किया है.
पिछले साल शांति प्रिया (Shanti Priya Bigg Boss) को ‘बिग बॉस’ के लिए अप्रोच किए जाने की खबरें थीं. अब देखना यह होगा कि दर्शकों को इस साल उन्हें ‘बिग बॉस 15’ के घर में एंट्री करते देखने को मिलेगा या नहीं.
.
Tags: Akshay kumar, Bollywood actress
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध