अक्षय कुमार की रामसेतु की मध्यप्रदेश सरकार ने तारीफ की. (फोटो साभारः Instagram @Akshaykumar)
भोपाल. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा स्टारर ‘राम सेतु’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिला. हालांकि फिल्म क्रिटिक्स इसे एक एवरेज फिल्म बताया है. फिल्म को लेकर इसकी अनाउंसमेंट के बाद से काफी चर्चा हो रही थी. टीजर, ट्रेलर और अब फिल्म भी कई लोगों को अच्छी लग रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने भी फिल्म और अक्षय की तारीफ की है. इसके साथ ही सरकार ने वास्तविक रामसेतु के इंजीनियरिंग की तारीफ की है.
मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने अक्षय कुमार और ‘राम सेतु’ की तारीफ कर रामसेतु को अद्भुत इंजीनियरिंग का बताया नायाब नमूना बताया है. ‘रामसेतु’ को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ से टक्कर मिल रही है. अक्षय की फिल्म ने पहले ही दिन अजय की फिल्म को पछाड़ दिया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामसेतु’ ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, और गुजरात में अच्छा बिजनेस किया है.
मध्य प्रदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है. ‘रामसेतु’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. अक्षय को फिल्म में एक पुरातत्वविद् के रूप में दिखाया गया है, जो राम सेतु को बुरी ताकतों से बचाने के मिशन पर हैं. यात्रा के दौरान, वह कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं.
View this post on Instagram
फिल्म में कई एक्शन और स्टंट सींस हैं, जिसे खुद अक्षय कुमार ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने बताया कि अफगानिस्तान और बोट एक्शन सीन उनकी फिल्म के दो प्रमुख आकर्षण हैं. अभिषेक शर्मा ऐसी टीम के साथ काम करने के लिए आभारी हैं. विक्रम ने पहले कई फिल्मों में अक्षय के साथ काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Ram Setu
महेश भट्ट की बेटी से प्यार, दोस्त संग बसाया घर, चार टूटे रिश्तों से नाकाम शादी तक एक्टर की दिलचस्प कहानी
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए