होम /न्यूज /मनोरंजन /साइकिल चलाता ये लड़का खर्च चलाने के लिए कभी बना वेटर...बेचे गहने, अब है बॉलीवुड का हाईएस्ट पेड एक्टर, पहचाना ?

साइकिल चलाता ये लड़का खर्च चलाने के लिए कभी बना वेटर...बेचे गहने, अब है बॉलीवुड का हाईएस्ट पेड एक्टर, पहचाना ?

बॉलीवुड में नए-नए एक्टर्स के लिए खतरा है ये लड़का.

बॉलीवुड में नए-नए एक्टर्स के लिए खतरा है ये लड़का.

बॉलीवुड एक्टर्स कुछ तो फिल्मी फैमिली से आते हैं तो कुछ आम परिवार से आते हैं. कुछ फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखने के बावजू ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की तस्वीरें तो आए दिन खबरों में रहती हैं, आज आपको एक मशहूर एक्टर के टीनएज की तस्वीर दिखाते हैं. इस तस्वीर को देख पहचान पाना मुश्किल है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर उस एक्टर की है जो आज आज की तारीख में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. बॉलीवुड में हिट मशीन कहे जाने वाले लड़के को नहीं पहचाना तो बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई इनकी फिल्म फ्लॉप हो गई है.

अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना तो बता तो एक हिंट और दे देते हैं, ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पहले सुपरस्टार और बला की खूबसूरत दिग्गज एक्ट्रेस के दामाद भी हैं. इनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सायकिल चलाता ये लड़का और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं. आज बॉलीवुड में सबसे अधिक फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अक्षय ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है.

दिल्ली के मशहूर घराने की बहू बनी सिमी ग्रेवाल, शोहरत-दौलत की नहीं है कमी, फिर भी जिंदगी में है एक बड़ा अफसोस!

स्कूल टाइम से फिटनेस फ्रीक हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार 55 साल के हो गए हैं लेकिन अपनी फिटनेस से नए-नए एक्टर्स के लिए चुनौती बने हुए हैं. अक्षय कुमार अपनी फिटनेस को लेकर खास ख्याल रखते हैं. इस तस्वीर को शेयर कर भी एक्टर ने बताया था कि शुरू से उन्हें स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रही है. दिल्ली के रहने वाले अक्षय के माता-पिता ने इनका नाम हरिओम भाटिया रखा था. आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखने वाले हरिओम भाटिया की फैमिली मुंबई शिफ्ट हो गई थी. इनका मन पढ़ाई में कम खेल कूद में ज्यादा लगता था. शुरू से फिटनेस फ्रीक रहे.

akshay kumar post

(फोटो साभार: akshaykumar/Instagram)

ये भी पढ़िए-47 साल की सुष्मिता सेन ने करवाई एंजियोप्लास्टी, फैंस को लगा झटका, आई सिद्धार्थ से लेकर सोनाली फोगाट तक की याद!

अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में आने से पहले बहुत स्ट्रगल किया
कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़कर मार्शल आर्ट्स सीखने लगे. ब्लैक बेल्ट होल्डर अक्षय ताइक्वांडों सीखने के लिए थाइलैंड गए. वहां अपना खर्चा चलाने के लिए होटल में वेटर और शेफ के तौर पर काम किया. कोलकाता में एक ट्रैवेल एजेंसी में काम किया. दिल्ली में कुंदन की ज्वैलरी बेचने का काम भी किया. फिर मॉडलिंग में काम मिला और धीरे से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन गए. आज इनकी सफलता के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अक्षय की हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘सेल्फी’ फ्लॉप बताई जा रही है.

Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Entertainment Special, Throwback pictures

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें