मुंबईः अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह किसी भी फिल्म में 40-45 दिनों से ज्यादा समय नहीं लेना चाहते. अक्षय ने साथ ही ये भी बताया था कि बीते दिनों रिलीज हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (Samrat Prithviraj) में भी उन्हें 42 दिनों का समय लगा था. अक्षय कुमार के इस बयान के बाद हाल ही में आर माधवन (R Madhavan) ने अपनी फिल्म ‘रॉकेट्रीः द नम्बी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) के प्रमोशन के दौरान ऐसी बात कह दी है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
आर माधवन के बयान से अंदाजा लगाया गया कि द रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के निर्देशक और अभिनेता ने अक्षय पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है. माधवन ने रॉकेट्री के प्रचार के दौरान उल्लेख किया था कि आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों को शूट करने में एक साल से अधिक का समय लगा है और अभिनेता एक निश्चित परियोजना के लिए खुद को समर्पित करते हैं. इसके बाद उन्होंने अक्षय पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्में सिर्फ तीन से चार महीनों में नहीं बनती हैं
क्या बोले अक्षय कुमार?
आर माधवन के इस बयान पर अब अक्षय कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- ‘क्या कहना चाहूंगा? भाई मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं मैं क्या करूं? मैं इसमें थोड़े ही कुछ कर सकता हूं मेरी फिल्में खत्म हो जाती हैं. एक डायरेक्टर आता है और कहता है भैया आपका काम खत्म, आप घर जाइये. तो क्या अब मैं उससे लड़ाई करूं.’
अक्षय कुमार के बचाव में आगे आए आनंद एल राय
फिल्म मेकर आनंद एल राय भी अक्षय के बचाव में आगे आए और कहा- ‘इन्होंने तो बोल-बोल के ये कर दिया कि मैं 40-45 दिनों में फिल्म पूरी कर लेता हूं. पर इनका हिसाब गड़बड़ है, मैं आज आपको बता दूं. इनका हिसाब एक दम गड़बड़ है. इन्होंने लोगों को गुमराह किया हुआ है ये बोल-बोल के. तो इनको नहीं पता इनको बोल के लोग लेके जाते हैं कि आइये 40 दिन ही होते इनके 80 से 90 दिन हैं हमारे पास. अगर आप टाइम के हिसाब से जोड़ें.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, R Madhavan