होम /न्यूज /मनोरंजन /अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ के ‘मस्त’ गाने की कर रहे शूटिंग, मल्टीकलर कोट पहने शेयर किया अतरंगी लुक

अक्षय कुमार ‘सेल्फी’ के ‘मस्त’ गाने की कर रहे शूटिंग, मल्टीकलर कोट पहने शेयर किया अतरंगी लुक

'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज होगी. (फोटो साभार-Twitter@akshaykumar)

'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज होगी. (फोटो साभार-Twitter@akshaykumar)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बैक-टू-बैक कई फिल्में कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले ही अक्षय ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म का लु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली-  अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी कई सारी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं.  हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात’ का लुक शेयर किया था.  अब अक्षय ने अपनी और एक फिल्म का लुक शेयर किया है. खिलाड़ी कुमार ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ के एक गाने का लुक शेयर किया है. इस फोटो में अक्षय मल्टीकलर फर कोट और काली जींस पहने दिख रहे हैं. ये एक्टर एक लाल रंग की गाड़ी पर बैठ कर पोज देते नजर आ रहे हैं. 

इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार कैप्शन में लिखते हैं “ मेरा आज का मंत्र – गर्मी, उमस और फॉक्स फर सब चलेगा बस काम कर, काम कर. सेल्फी के लिए एक मस्त गाने की शूटिंग कर रहा हूं. 24 फरवरी को थिएटर में मिलते हैं.”  अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’  मलयालम की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक है. 

‘सेल्फी’ में पॉपुलर गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक होने की खबर भी सामने आ रही है. ये गाना 1994 में आई फिल्म  ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का टाइटल ट्रैक था. ओरिजिनल गाने को सैफ अली खान और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. जबकि रीमिक्स में सैफ अली खान को इमरान हाशमी द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है.

‘सेल्फी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स, पृथ्वीराज सुकुमारन के पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

‘ड्राइविंग लाइसेंस’ को मिला था ऑडियंस का प्यार-
मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का निर्देशन लाल जूनियर द्वारा किया गया था. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल अदा किया था. ये फिल्म एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने ड्राइविंग कौशल के लिए प्रसिद्ध है लेकिन उसका लाइसेंस खो जाता है.

Tags: Akshay kumar, Entertainment news., Prithviraj Sukumaran

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें