'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज होगी. (फोटो साभार-Twitter@akshaykumar)
नई दिल्ली- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी कई सारी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौड़ सात’ का लुक शेयर किया था. अब अक्षय ने अपनी और एक फिल्म का लुक शेयर किया है. खिलाड़ी कुमार ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ के एक गाने का लुक शेयर किया है. इस फोटो में अक्षय मल्टीकलर फर कोट और काली जींस पहने दिख रहे हैं. ये एक्टर एक लाल रंग की गाड़ी पर बैठ कर पोज देते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार कैप्शन में लिखते हैं “ मेरा आज का मंत्र – गर्मी, उमस और फॉक्स फर सब चलेगा बस काम कर, काम कर. सेल्फी के लिए एक मस्त गाने की शूटिंग कर रहा हूं. 24 फरवरी को थिएटर में मिलते हैं.” अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का रीमेक है.
My mantra for today – Garmi, humidity aur faux fur…Sab chalega, bas kaam kar, kaam kar 😬
Shooting a mast new song for #Selfiee.
See you in cinemas, February 24. pic.twitter.com/dJkGxArjM1— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2022
‘सेल्फी’ में पॉपुलर गाने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का रीमेक होने की खबर भी सामने आ रही है. ये गाना 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का टाइटल ट्रैक था. ओरिजिनल गाने को सैफ अली खान और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था. जबकि रीमिक्स में सैफ अली खान को इमरान हाशमी द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है.
‘सेल्फी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स, पृथ्वीराज सुकुमारन के पृथ्वीराज प्रोडक्शंस और मैजिक फ्रेम्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
‘ड्राइविंग लाइसेंस’ को मिला था ऑडियंस का प्यार-
मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का निर्देशन लाल जूनियर द्वारा किया गया था. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लीड रोल अदा किया था. ये फिल्म एक सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने ड्राइविंग कौशल के लिए प्रसिद्ध है लेकिन उसका लाइसेंस खो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Entertainment news., Prithviraj Sukumaran
पवन सिंह को पर्दे पर देख जब बेहोश हो गईं मां, एक्टर की भी खराब हो गई थी हालत, वजह जान हो जाएंगे हैरान
10वीं में 2 बार फेल, सरकारी नौकरी का कॉल लेटर फाड़ा, क्रिकेट में चमके, धोनी जैसी है ऑलराउंडर की स्टोरी
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर